IND Vs AUS 4th Test: युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (128) के शानदार शतक और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (नाबाद 59) के अर्धशतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को करारा जवाब देते हुए तीन विकेट पर 289 रन बना लिए.
भारत ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे
भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के स्कोर से 191 रन पीछे है. चेतेश्वर पुजारा ने 42 और कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन बनाये. स्टंप्स के समय विराट के साथ आलराउंडर रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उसके स्पिनरों नाथन लियोन, मैथ्यू कुहनमैन और टॉड मर्फी ने एक-एक विकेट लिया.
शुभमन गिल का शानदार शतक
दो दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम होने के बाद तीसरा दिन भारतीय टीम के नाम रहा. शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोका तो बाकी बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिए. पिच की बात करें तो पिच में अभी भी स्पिनरों को कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. भारत अभी भी 191 रन पीछे है और उन्हें चौथी पारी में भी खेलना है, ऐसे में देखना होगा कि चौथे दिन वह किस अप्रोच से बल्लेबाजी करेंगे.
रोहित शर्मा ने पूरे किए 17 हजार रन
भारत ने सुबह बिना कोई विकेट खोये 36 रन से आगे खेलना शुरू किया. रोहित शर्मा ने 17 और गिल ने 18 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. रोहित ने अपने स्कोर में चार रन का इजाफा करने के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए.
कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये 35 रन
रोहित को कुहनमैन ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराकर भारत को पहला झटका दिया. भारत का पहला विकेट 74 के स्कोर पर गिरा. रोहित ने 58 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाये.
गिला-पुजारा के बीच 113 रन की पार्टनरशिप
गिल ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन की मजबूत साझेदारी की. पुजारा चायकाल से ठीक पहले मर्फी की गेंद पर LBW ऑउट हुए. पुजारा ने 121 गेंदों पर 42 रन में तीन चौके लगाए.
लियोन ने गिल को LBW ऑउट किया
मैदान पर उतरे विराट और गिल ने तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. लियोन ने गिल को LBW ऑउट कर यह साझेदारी तोड़ी. गिल ने 235 गेंदों पर 128 रन में 12 चौके और एक छक्का लगाया.
कोहली-जडेजा मैदान टिके
विराट ने फिर जडेजा के साथ 44 रन की अविजित साझेदारी कर दिन का शेष खेल सुरक्षित निकाल लिया. स्टंप्स के समय विराट 128 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 59 और जडेजा 54 गेंदों में एक छक्के के सहारे 16 रन बनाकर क्रीज पर थे.
(इनपुट-आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)