Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Virat Kohli का ODI में शतकों का अर्धशतक: PM मोदी से सचिन तेंदुलकर तक ने दी बधाई

Virat Kohli का ODI में शतकों का अर्धशतक: PM मोदी से सचिन तेंदुलकर तक ने दी बधाई

Virat Kohli 50th ODI Century: सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली से पहली बार मिलने पर 'पैर छूने का किस्सा' साझा कर बधाई दी.

Aniket Yadav
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Virat Kohli ने ODI में रचा इतिहास: PM मोदी से सचिन तेंदुलकर तक, दिग्गजों ने दी बधाई </p></div>
i

Virat Kohli ने ODI में रचा इतिहास: PM मोदी से सचिन तेंदुलकर तक, दिग्गजों ने दी बधाई

(फोटो: PTI)

advertisement

भारतीय क्रिकेट के 'किंग' विराट कोहली (Virat Kohli) ने एकदिवसीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वनडे क्रिकेट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपना 50वां शतक जड़ दिया है. मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के सेमीफाइनल में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की.

विराट की इस उपलब्धि पर क्रिकेट से लेकर राजनीति और बॉलीवुड के दिग्गजों ने उन्होंने बधाई दी है. सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "...युवा लड़का एक 'विराट' खिलाड़ी बन गया."

सचिन तेंदुलकर ने विराट से पहली मुलाकात का पुराना किस्सा शेयर करते हुए लिखा-  "जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का प्रैंक किया था. मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका. लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक 'विराट' खिलाड़ी बन गया है."

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा और इसे सबसे बड़े मंच पर विश्व कप सेमीफाइनल में और अपने घरेलू मैदान पर देखना सोने पर सुहागा है."

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा संपादित)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली के शतक की तारीफ करते हुए  X पर लिखा, "विराट नें न केवल अपना 50वां एकदिवसीय शतक बनाया है, बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया है जो सर्वोत्तम खेल कौशल को परिभाषित करता है. यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी खेल के प्रति  समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है. मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं. वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मानदंड़ स्थापित करते रहें."

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा संपादित)

देश के ग्रह मंत्री अमित शाह ने विराट को 50वें शतक पर बधाई देते हुए लिखा, "वनडे क्रिकेट में अपना 50वां शतक बनाने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई. यह आपकी उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता का प्रमाण है. आप अपने खेल को एक नए स्तर पर ले जाएं. देश को आप पर गर्व है."

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा संपादित)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने X पर लिखा, "यह वह क्षण है जिसका हम सब इंतजार कर रहे थे. विराट कोहली ने एक और शानदार शतक बनाया और एक दिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने की उपलब्धि हासिल की."

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा संपादित)

बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने कहा, "इतिहास बन गया. विराट कोहली ने  क्रिकेट की महान हस्तियों में अपना नाम दर्ज करा लिया है और सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़कर अविश्वसनीय 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. आपको हार्दिक बधाई किंग कोहली."

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा संपादित)

शिखर धवन ने X पर लिखा, "विराट कोहली का शतक- क्रिकेट जगत का ब्लॉकबस्टर, जिसकी स्क्रिप्ट तारीफ की हकदार है. 50- वनडे शतक."

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा संपादित)

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने X पर लिखा, "विराट कोहली GOAT हैं. मेरे बचपन के आदर्श सचिन तेंदुलकर  के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. क्लास, सिर्फ क्लास."

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा संपादित)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर  वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "विराट कोहली का एक और शतक, इन्होंने विश्व कप में शतक लगाने की आदत बना ली है. विराट कोहली अब महान सचिन तेंदुलकर के 49 एक दिवसीय शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 की श्रेणी में आ गए हैं. विश्व कप सेमीफाइनल में ऐसा करना बेहद खास है. चैंपियन को नमन!"

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा संपादित)

विराट कोहली के शतक पर बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने X पर लिखा, "इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए आपकी निरंतरता और रनों की भूख ने आपको एक सच्चे क्रिकेट दिग्गज के रूप में स्थापित किया है. आपके शानदार कैरियर में अभी और रिकॉर्ड बाकी है."

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा संपादित)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT