Home Photos अयोध्या, दिल्ली से जलंधर तक कड़ाके की ठंड, अगले पांच दिन नहीं मिलेगी राहत| Photos
अयोध्या, दिल्ली से जलंधर तक कड़ाके की ठंड, अगले पांच दिन नहीं मिलेगी राहत| Photos
उत्तर-पश्चिम राज्यों से सटे पूर्वी भारत के कई हिस्सों में तामपमान सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है- IMD
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
IMD:इस हफ्ते भी जारी रहेगा कोहरा-ठंड का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार, 16 जनवरी को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के हिस्सों में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. अपने डेली बुलेटिन में, आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस के बीच है, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कई हिस्सों में 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
यहां तस्वीरों में देखिये कि उत्तर भारत के तमाम शहरों में क्या स्थिति है:
अयोध्या: आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज शीतलहर की स्थिति जारी रहने का अनुमान है.
(फोटो: PTI)
आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के हिस्सों में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. (तस्वीर अयोध्या की है)
(फोटो: PTI)
पंजाब के कई हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को और कुछ हिस्सों में गुरुवार और शनिवार के दौरान शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. (तस्वीर जलंधर की है)
(फोटो: PTI)
मंगलवार और गुरुवार के दौरान उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में और मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत लहर की स्थिति जारी रह सकती है. (तस्वीर प्रयागराज की है)
(फोटो: PTI)
आईएमडी ने कहा, "उत्तर-पश्चिम राज्यों से सटे पूर्वी भारत के कई हिस्सों में तामपमान सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है. (तस्वीर प्रयागराज की है)
(फोटो: PTI)
आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि, मंगलवार और शनिवार के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति जारी रहने की भी संभावना है. (तस्वीर दिल्ली की है)
(फोटो: PTI)
उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कई हिस्सों में 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहने की आशंका है. (तस्वीर अयोध्या की है)
(फोटो: PTI)
आईएमडी ने कहा कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 140-150 नॉट की 'जेट स्ट्रीम विंड्स' चल रही है. जिस कारण बुधवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. (तस्वीर अयोध्या की है)