बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Winner) की ट्रॉफी एमसी स्टैन (MC Stan) ने अपने नाम कर ली है. उन्हें ट्रॉफी के साथ एक हुंडई आई10 नियोस कार और 31 लाख 80 हजार रुपये भी मिले हैं. उन्होंने विनर के इस रेस में शिव ठाकरे, शालिन भनोट, प्रियंका चहर चौधरी और अर्चना गौतम को हराया. वहीं लाखों-करोड़ों फैंस ने एमसी स्टैन को वोट देकर बिग बॉस सीजन 16 के विनर बना दिया. लेकिन क्या आपको पता है कि लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले एमसी स्टैन (MC Stan Life Story) कभी सड़कों पर रातें गुजाकर अपनी लाइफ को इस मुकाम तक लाए हैं. आइये जानते हैं कि एमसी स्टेन कौन हैं (Who is mc stan) और कहां से उन्होंने करियर की शुरुआत की.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोःट्विटर)</p></div>

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के विनर का ऐलान हो गया है. एमसी स्टैन ने बिग बॉस के सीजन 16 को अपने नाम किया.

(फोटोःट्विटर)

एमसी स्टैन को ट्रॉफी के साथ एक हुंडई आई10 नियोस कार और 31 लाख 80 हजार रुपये भी मिले हैं. इसके अलावा  प्रति हफ्ते की वो फीस भी मिली, जितने में स्टैन ने 'बिग बॉस 16' साइन किया था.

(फोटोःट्विटर/amit)

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के विनर एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है और वो पुणे के रहने वाले हैं. स्टैन ने 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से शुरुआत की थी. वो मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं.

(फोटोःइंस्टाग्राम/MC Stan)

MC स्टैन पुणे के बेहद गरीब मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं.  शुरुआती दिनों में उन्हें परिवार और लोगों के खूब ताने सुनने पड़ते थे क्योंकि स्टैन पढ़ाई के बजाय गानों और रैप पर ज्यादा ध्यान देते थे.

(फोटोःट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक समय ऐसा भी था जब स्टैन के पास पैसे नहीं थे और उन्हें सड़कों पर रातें गुजारनी पड़ी थीं. पर एमसी स्टैन हिम्मत नहीं हारे और आज करोड़ों लोगों के दिलों तक पहुंच चुके हैं. जो लोग पहले एमसी स्टैन को तिरछी नजरों से देखते थे आज वही स्टैन की तारीफ करते नहीं थकते. इतना हीं नहीं एमसी स्टैन ने अपने गानों के जरिए अपनी जिंदगी की कहानी बताई और लोगों का नजरिया बदला.

(फोटोःइंस्टाग्राम/MC Stan)

एमसी स्टैन हिप-हॉप इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं. हिप-हॉप में आने से पहले वह बीट बॉक्सिंग और B-boying करते थे. एमसी स्टैन सिर्फ 23 साल के हैं और इतनी कम उम्र में ही वह करोड़ों कमा रहे हैं.

(फोटोःट्विटर)

एमसी स्टैन ने वैसे तो कई गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें 'वाटा' गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी, जिसे यूट्यूब पर करीब 21 मिलियन व्यूज मिले थे. एमसी स्टैन को इंडिया का Tupac कहा जाता है.

(फोटोःट्विटर)

एमसी स्टैन ने अपने करियर की शुरुआत 'समझ मेरी बात को' गाने से की थी, जिसमें उन्होंने DIVINE और EMIWAY जैसे सिंगर्स की वाट लगाई थी. जिसके वजह से एमसी स्टैन को ट्रोल भी होना पड़ा था. बाद में स्टैन ने 'अस्तगफिरुल्लाह' नाम का गाना रिलीज किया, जिसमें उन्होंने अपने स्ट्रगल से लेकर पैसों की तंगी और अतीत में की गई गलतियों के बारे में बताया. इस गाने ने एमसी स्टेन के प्रति लोगों का नजरिया बदल दिया. वहीं 'तड़ीपार' एल्बम स्टैन के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ. इसी एल्बम ने एमसी स्टैन को दौलत-शोहरत और नाम दिया. 

(फोटोःट्विटर)

एमसी स्टैन 'बिग बॉस 16' के प्रीमियर पर 60-70 लाख का HINDI लिखा नेकपीस और 80 हजार के जूते पहनकर पहुंचे थे. उस दौरान बिग बॉस के मंच पर एमसी स्टैन ने कहा था कि उन्होंने सिर्फ 3-4 साल के अंदर ही इतना नाम और रुपया-पैसा कमाया है. जिसे जानकर सलमान खान भी हैरान रह गए थे और कहा कि उन्हें एमसी स्टैन पर गर्व है. आज एमसी स्टैन की नेट वर्थ 50 लाख के आसपास है. वो हर महीने अपने गानों और यूट्यूब व कॉन्सर्ट से लाखों रुपये कमाते हैं.

(फोटोःट्विटर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT