जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है, इस साल का दिसंबर ठंडा होता जा रहा है. भारत में पिछले कुछ दिनों से ठंड (Cold) का असर बढ़ता दिख रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा और शीत लहर जारी रही. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आईएमडी का कहना है कि मौजूदा वक्त में हल्की हवा और निचले क्षोभमंडल में भारी नमी की वजह से उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में अगले 48 घंटों तक घने कोहरे के बने रहने की संभावना है.
बढ़ती ठंड से लोगों की जीवनशैली पर खास तौर से असर पड़ रहा है. कहीं लोग अलाव जलाकर बैठ रहे हैं, तो कहीं मजदूर ठंड में भी काम करने को मजबूर हैं. देखिए देश के अलग-अलग हिस्सों से ठंड और कोहरे की कहानी बयां करतीं तस्वीरें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)