IND vs JPN Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता ( Women's Asian Champions Trophy) का ताज अपने नाम किया. 5 नवंबर को रांची में मेजबान भारतीय टीम ने जापान को 4-0 से करारी शिकस्त दी. भारत के इस विजयी क्षण के झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी साक्षी बने. उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा-अविश्वसनीय, अविस्मरणीय, अद्भुत!
रांची में खेले गए इस मैच में मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. संगीता कुमारी (17वां मिनट), नेहा गोयल (46वां), लालरेम्सियामी (57वां) और वंदना कटारिया (60वां) स्कोरर रहीं, जिससे भारत ने दूसरी बार महाद्वीपीय खिताब जीता. इससे पहले, भारत ने 2016 में सिंगापुर में ये खिलाब जीता है.
पहले क्वार्टर के अंत तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी पर शुरुआत से भारतीय टीम ने गेम पर कब्जा कर रखा था. दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में और मुकाबले के 17वें मिनट पर संगीता कुमारी ने एक गोल दाग कर भारत को बढ़त दिलाई.
(फोटो: PTI)
मैच में जापान की टीम गोल करने की भरसक कोशिश करती नजर आई पर भारतीय टीम के मजबूत डिफेंस के आगे उनकी एक न चली. जापान की टीम ने दूसरे क्वार्टर में तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए पर सब बेकार रहा.
(फोटो: PTI)
आखिरी क्वार्टर की शुरुआत में सविता पूनिया ने आक्रमक अंदाज दिखाया और पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. इसके बाद भारत की झोली में दूसरा गोल आया. यह गोल नेहा ने किया. जापान को एक पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला, लेकिन जापान की टीम भारतीय टीम के डिफेंस के आगे ढह गई.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुकाबले के अंतिम चार मिनट पहले मुकाबला और रोचक हो गया. भारतीय टीम को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसके बाद उन्होंने एक और गोल दागा. ऐसे में भारतीय टीम ने 3-0 से बढ़त बना ली.
(फोटो: PTI)
मैच के आखिरी लम्हे में वंदना कटारिया ने 60वें मिनट में एक और गोल दाग दिया और जापान को 4-0 से हरा दिया.
(फोटो: PTI)
बता दें कि एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भारतीय महिला हॉकी टीम सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. टीम ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में थाईलैंड को 7-1 से हराकर इस चैंपियनशिप की शुरुआत की थी.
इसके बाद टीम ने मलेशिया, चीन और जापान के खिलाफ अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा था.