advertisement
विश्व कप 2023 में भारत ने बाकी टीमों की तरह साउथ अफ्रीका को भी शान से हराया है. कोलकाता के ईडन गर्डन्स में खेले गए मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 50 ओवर में 327 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के कहर के सामने पूरी प्रोटियाज टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई और भारत ने 243 रन से मैच अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका का विश्व कप में ये सबसे छोटा स्कोर है.
टूर्नामेंट में भारत की ये लगातार आठवीं जीत है. साउथ अफ्रीका की चुनौती अब तक सबसे कड़ी नजर आ रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच के दौरान ऐसा जाल बुना कि साउथ अफ्रीका चुनौती में ही नजर नहीं आई. देखिए मैच की पूरी कहानी
मार्को जैनसन के रूप में साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा है. उनका विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किया. कुलदीप के लिए मैच में ये उनका पहला विकेट है. मार्को जैनसन ने 14 रन बनाए.
रविंद्र जडेजा ने 59 रन के स्कोर पर डेविड मिलर को आउट किया. उन्होंने 11 रन बनाए. 59 रन पर साउथ अफ्रीका के 6 विकट गिरे गए.
रस्सी वैन डेर डुसेन के रूप में साउथ अफ्रीका का पांचवा विकेट गिरा. मोहम्मद शमी ने उन्हें 13 रन के निजी स्कोर पर वापस भेजा.
रविंद्र जडेजा ने हेनरिच क्लासेन को वापस भेजा.
भारत के गेंदबाजों ने फिर से साउथ अफ्रीका को दबाव में डाल रखा है. 12 ओवर में सिर्फ 37 रन बने हैं.
साउथ अफ्रीका के सामने भारत के गेंदबाजों ने फिर अपना कहर बरपाया है. 35 रन पर तीसरा विकेट गिर गया है. एडन मार्करम भी 9 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने मार्करम को चलता किया.
टेंबा बावुमा 11 रन बनाकर आउट हो गए. 22 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा. उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया.
8 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 21 रन. साउथ अफ्रीका के रनों की रफ्तार पर धीमी है.
6 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा. मोहम्मद सिराज को सफलता मिली. क्विंटन डी कॉक 5 रन बनाकर आउट.
विराट कोहली के शतक की बदौलत ने भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 50 ओवरों में 327 रनों का लक्ष्य दिया है. अपने जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने अपने ODI करियर का 49वां शतक जड़कर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
पूरी पारी की हाइलाइट्स यहां पढ़ें
सूर्यकुमार यादव 14 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट. 46 ओवर में भारत का स्कोर- 285/5
43वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल 8 रन बनाकर मार्को जैनसन की गेंद पर आउट हो गए.
भारतीय टीम इस समय मजबूत स्थिती में है. 40 ओवर में टीम ने 239 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 5 रन बनाकर और विराट कोहली 75 रन बनाकर खेल रहे हैं.
37वें ओवर में श्रेयस अय्यर के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा. उन्होंने 87 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. स्कोर- 227/3.
श्रेयस अय्यर और विराट कोहली अब खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 34वें ओवर से दोनों बैटर्स ने कुल 14 रन बनाए. 34 ओवर में भारत का स्कोर- 213/2
विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 64 गेदों में अर्धशतक जड़ा. अर्धशतक पूरा करने के बाद श्रेयस अय्यर तेजी से रन बना रहे हैं.
भारत की पारी के 30 ओवर पूरे हो गए हैं. इसमें टीम ने 179/2 का स्कोर बना लिया है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भारत के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और श्रेयस 47 रन पर खेल रहे हैं.
29वें ओवर में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. थोड़ा धीमा खेलते हुए उन्होंने 67 गेंदों में अपना पचासा जड़ा है. 29 ओवर में भारत का स्कोर- 170/2.
भारत ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. विराट और श्रेयस पर मौजूद हैं. 26 ओवर में स्कोर- 151/2
विराट और श्रेयस भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 22 ओवर में स्कोर- 133/2 है. हालांकि साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स भारत को खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दे रहे हैं. रन गति धीमी हुई है.
20 ओवर में भारत का स्कोर- 124/2 है. इस ओवर में विराट कोहली को एक जीवनदान मिला. तबरेज शम्सी की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई लेग स्टंप की तरफ से कीपर के पास गई, लेकिन क्विंटन डी कॉक दस्तानों में कैद नहीं कर पाए. इस ओवर से कुल 3 रन आए.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर संभल कर खेलते हुए भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 18वें ओवर से सात रन आए. 18 ओवर में भारत का स्कोर- 118/2.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भारत के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का 13 ओवर में स्कोर- 99/2 है.
11वें ओवर में 93 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. शुभमन गिल 23 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर बोल्ड हुए.
रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बावजूद भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है. 10 ओवर में ही टीम इंंडिया ने रन बना लिए हैं. विराट कोहली 18 और शुभमन गिल 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 10 ओवर में भारत का स्कोर-91/1 है.
शुभमन गिल ने सातवें ओवर में एक छक्का जड़ा. रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 68/1
भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में 62 रन के स्कोर पर गिरा है. रोहित शर्मा 24 गेदों में 40 रन बनाकर वापस लौटे. उनका विकेट कागिसो रबाडा के नाम रहा.
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत दी है. 4.3 ओवर में टीम इंडिया ने 50 रन पूरे कर लिए. पांचवे ओवर से कुल 16 रन आए. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/0 है. रोहित शर्मा शर्मा ने इस ओवर में 2 छक्के और एक चौका जड़ा. रोहित शर्मा 40 और शुभमन गिल 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
चौथे ओवर से भारत के खाते में 10 रन आए. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/0 है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस ओवर में 12 रन बनाए. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35 रन है.
दूसरा ओवर मार्को यानसेन ने डाला. उन्होंने इस ओवर से कुल 17 रन दिए. इसमें 8 अतिरिक्त रन थे. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 22/0
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की. भारत का स्कोर 1 ओवर के बाद- 5/0
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम को गेंदबाजी करने का न्योता दिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप 2023 में अपना 8वां मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने के लिए उतरी है. दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ऐसे में इसे कई क्रिकेट फैंस विश्वकप 2023 के फाइनल की ड्रेस रिहर्सल भी मान रहे हैं.
भारत अभी तक टूर्नामेंट की इकलौती अजेय टीम है. भारत ने विश्वकप 2015 में पहली बार वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराया था. इसके बाद साल 2019 में भी भारत को जीत मिली थी. ऐसे में टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. साउथ अफ्रीका इस विश्वकप में रनों के पहाड़ खड़ा कर अपने विरोधी टीमों को बड़े अंतर से हरा चुकी है. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय पेस बैटरी ने सभी टीमों की नींद उड़ाई है. हालांकि, मैच से एक दिन पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टखने की चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो गए हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)