Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SA Live: साउथ अफ्रीका के सामने विशाल जीत, रविंद्र जडेजा ने झटके पांच विकेट

IND vs SA Live: साउथ अफ्रीका के सामने विशाल जीत, रविंद्र जडेजा ने झटके पांच विकेट

IND vs SA: यहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पल-पल का स्कोर.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>India vs South Africa: भारत-साउथ अफ्रीका का ईडन गार्डन्स की पिच पर महामुकाबला</p></div>
i

India vs South Africa: भारत-साउथ अफ्रीका का ईडन गार्डन्स की पिच पर महामुकाबला

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

साउथ अफ्रीका की 243 रन से हार, जडेजा ने झटके 5 विकेट

विश्व कप 2023 में भारत ने बाकी टीमों की तरह साउथ अफ्रीका को भी शान से हराया है. कोलकाता के ईडन गर्डन्स में खेले गए मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 50 ओवर में 327 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के कहर के सामने पूरी प्रोटियाज टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई और भारत ने 243 रन से मैच अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका का विश्व कप में ये सबसे छोटा स्कोर है.

टूर्नामेंट में भारत की ये लगातार आठवीं जीत है. साउथ अफ्रीका की चुनौती अब तक सबसे कड़ी नजर आ रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच के दौरान ऐसा जाल बुना कि साउथ अफ्रीका चुनौती में ही नजर नहीं आई. देखिए मैच की पूरी कहानी

IND vs SA: कागिसो रबाडा 6 रन बनाकर आउट, जडेजा के 5 विकेट पूरे

IND vs SA:  मार्को जैनसन के रूप में 8वां विकेट गिरा

मार्को जैनसन के रूप में साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा है. उनका विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किया. कुलदीप के लिए मैच में ये उनका पहला विकेट है. मार्को जैनसन ने 14 रन बनाए.

IND vs SA: 67 के स्कोर पर केशव महाराज 7 रन बनाकर आउट, सातवां विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा को मिली सफलता

IND vs SA: साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ढेर, 59 रन पर 6 विकट गिरे

रविंद्र जडेजा ने 59 रन के स्कोर पर डेविड मिलर को आउट किया. उन्होंने 11 रन बनाए. 59 रन पर साउथ अफ्रीका के 6 विकट गिरे गए.

IND vs SA: 40 रन पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम वापस लौटी

रस्सी वैन डेर डुसेन के रूप में साउथ अफ्रीका का पांचवा विकेट गिरा. मोहम्मद शमी ने उन्हें 13 रन के निजी स्कोर पर वापस भेजा.

IND vs SA: 40 रन पर चौथा विकेट

रविंद्र जडेजा ने हेनरिच क्लासेन को वापस भेजा.

IND vs SA: दबाव में साउथ अफ्रीका, 12 ओवर में सिर्फ 37 रन

भारत के गेंदबाजों ने फिर से साउथ अफ्रीका को दबाव में डाल रखा है. 12 ओवर में सिर्फ 37 रन बने हैं.

IND vs SA: ऐडन मार्कम भी आउट, 35 रन पर तीसरा विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के सामने भारत के गेंदबाजों ने फिर अपना कहर बरपाया है. 35 रन पर तीसरा विकेट गिर गया है. एडन मार्करम भी 9 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने मार्करम को चलता किया.

IND vs SA: टेंबा बावुमा आउट!

टेंबा बावुमा 11 रन बनाकर आउट हो गए. 22 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा. उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया.

IND vs SA:  8 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 21 रन

8 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 21 रन. साउथ अफ्रीका के रनों की रफ्तार पर धीमी है.

IND vs SA: क्विंटन डी कॉक आउट!

6 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा. मोहम्मद सिराज को सफलता मिली. क्विंटन डी कॉक 5 रन बनाकर आउट.

IND vs SA: भारत ने दिया 327 रनों का लक्ष्य, विराट कोहली का शतक

विराट कोहली के शतक की बदौलत ने भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 50 ओवरों में 327 रनों का लक्ष्य दिया है. अपने जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने अपने ODI करियर का 49वां शतक जड़कर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

पूरी पारी की हाइलाइट्स यहां पढ़ें

IND vs SA LIVE: सूर्यकुमार यादव आउट!

सूर्यकुमार यादव 14 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट. 46 ओवर में भारत का स्कोर- 285/5

IND vs SA LIVE: केएल राहुल आउट!

43वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल 8 रन बनाकर मार्को जैनसन की गेंद पर आउट हो गए.

IND vs SA LIVE: 40 ओवर में भारत का स्कोर- 239/3

भारतीय टीम इस समय मजबूत स्थिती में है. 40 ओवर में टीम ने 239 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 5 रन बनाकर और विराट कोहली 75 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs SA LIVE: श्रेयस अय्यर आउट!

37वें ओवर में श्रेयस अय्यर के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा. उन्होंने 87 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. स्कोर- 227/3.

IND vs SA LIVE: 34 ओवर में स्कोर- 213/2

श्रेयस अय्यर और विराट कोहली अब खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 34वें ओवर से दोनों बैटर्स ने कुल 14 रन बनाए. 34 ओवर में भारत का स्कोर- 213/2

IND vs SA LIVE: श्रेयस अय्यर का अर्धशतक

 विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 64 गेदों में अर्धशतक जड़ा. अर्धशतक पूरा करने के बाद श्रेयस अय्यर तेजी से रन बना रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

30 ओवर में भारत का स्कोर- 179/2

भारत की पारी के 30 ओवर पूरे हो गए हैं. इसमें टीम ने 179/2 का स्कोर बना लिया है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भारत के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और श्रेयस 47 रन पर खेल रहे हैं.

IND vs SA LIVE: विराट कोहली का अर्धशतक

29वें ओवर में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. थोड़ा धीमा खेलते हुए उन्होंने 67 गेंदों में अपना पचासा जड़ा है. 29 ओवर में भारत का स्कोर- 170/2.

IND vs SA LIVE: 26 ओवर में स्कोर- 151/2

भारत ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. विराट और श्रेयस पर मौजूद हैं. 26 ओवर में स्कोर- 151/2

IND vs SA LIVE: 22 ओवर में स्कोर- 133/2

विराट और श्रेयस भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 22 ओवर में स्कोर- 133/2 है. हालांकि साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स भारत को खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दे रहे हैं. रन गति धीमी हुई है.

IND vs SA LIVE: विराट कोहली का कैट छूटा! 20 ओवर में स्कोर- 124/2

20 ओवर में भारत का स्कोर- 124/2 है. इस ओवर में विराट कोहली को एक जीवनदान मिला. तबरेज शम्सी की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई लेग स्टंप की तरफ से कीपर के पास गई, लेकिन क्विंटन डी कॉक दस्तानों में कैद नहीं कर पाए. इस ओवर से कुल 3 रन आए.

IND vs SA LIVE: 18 ओवर में स्कोर- 118/2

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर संभल कर खेलते हुए भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 18वें ओवर से सात रन आए. 18 ओवर में भारत का स्कोर- 118/2.

IND vs SA Live: 14वें ओवर में भारत ने 100 रन का आंकड़ा पार किया.

IND vs SA Live: 13 ओवर में स्कोर- 99/2

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भारत के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का 13 ओवर में स्कोर- 99/2 है.

IND vs SA Live: शुभमन गिल आउट!

11वें ओवर में 93 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. शुभमन गिल 23 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर बोल्ड हुए.

IND vs SA Live: 10 ओवर में भारत का स्कोर- 91/1

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बावजूद भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है. 10 ओवर में ही टीम इंंडिया ने रन बना लिए हैं. विराट कोहली 18 और शुभमन गिल 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 10 ओवर में भारत का स्कोर-91/1 है.

IND vs SA Live: 7 ओवर में भारत का स्कोर-68/1

शुभमन गिल ने सातवें ओवर में एक छक्का जड़ा. रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 68/1

IND vs SA Live: रोहित शर्मा आउट!

भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में 62 रन के स्कोर पर गिरा है. रोहित शर्मा 24 गेदों में 40 रन बनाकर वापस लौटे. उनका विकेट कागिसो रबाडा के नाम रहा.

IND vs SA Live: भारत के 50 रन पूरे, 5 ओवर में स्कोर- 61/0

भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत दी है. 4.3 ओवर में टीम इंडिया ने 50 रन पूरे कर लिए. पांचवे ओवर से कुल 16 रन आए. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/0 है. रोहित शर्मा शर्मा ने इस ओवर में 2 छक्के और एक चौका जड़ा. रोहित शर्मा 40 और शुभमन गिल 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND vs SA Live: चौथे ओवर से 10 रन, 4 ओवर में भारत का स्कोर- 45/0

चौथे ओवर से भारत के खाते में 10 रन आए. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/0 है.

IND vs SA Live: तीसरे ओवर से 12 रन, 3 ओवर में भारत का स्कोर- 35/0

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस ओवर में 12 रन बनाए. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35 रन है.

IND vs SA Live: 2 ओवर में भारत का स्कोर- 22/0, दूसरे ओवर से 8 अतिरिक्त रन

दूसरा ओवर मार्को यानसेन ने डाला. उन्होंने इस ओवर से कुल 17 रन दिए. इसमें 8 अतिरिक्त रन थे. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 22/0

IND vs SA Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है, पहले ओवर से पांच रन

भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की. भारत का स्कोर 1 ओवर के बाद- 5/0

IND Vs SA: भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम को गेंदबाजी करने का न्योता दिया है.

भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप 2023 में अपना 8वां मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने के लिए उतरी है. दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ऐसे में इसे कई क्रिकेट फैंस विश्वकप 2023 के फाइनल की ड्रेस रिहर्सल भी मान रहे हैं.

भारत अभी तक टूर्नामेंट की इकलौती अजेय टीम है. भारत ने विश्वकप 2015 में पहली बार वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराया था. इसके बाद साल 2019 में भी भारत को जीत मिली थी. ऐसे में टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. साउथ अफ्रीका इस विश्वकप में रनों के पहाड़ खड़ा कर अपने विरोधी टीमों को बड़े अंतर से हरा चुकी है. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ भारतीय पेस बैटरी ने सभी टीमों की नींद उड़ाई है. हालांकि, मैच से एक दिन पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टखने की चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो गए हैं.

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका की टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Nov 2023,01:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT