World Art Day 2023: हर साल दुनिया भर में 15 अप्रैल को वल्ड आर्ट डे मनाया जाता है. यह दिन कला और संस्कृति के महत्व को दर्शाता है. इस दिन की शुरुआत 15 अप्रैल,2012 में हुई थी. यह दिन कलाकारों के लिए एक बड़ा दिन माना जाता है. देश में ऐसी कई जगहें हैं जो इस दिन के महत्व को बढ़ावा देती हैं. तस्वीरों में देखें, ऐसे ही कुछ अनोखे म्यूजियम (Museum) जो अलग तरह की कलाओं को दिखाते हैं.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो - lbbdelhincr / Instagram)</p></div>

दिल्ली का रेल म्यूजियम एक अलग ही अनुभव देता है. इस म्यूजियम में भारत की पहली रेल इंजनों के मॉडल देखने को मिलते हैं. यहां लोग एक टाॅय ट्रेन में बैठकर आनंद ले सकते हैं.

(फोटो - lbbdelhincr / Instagram)

NIMHANS ब्रेन म्यूजियम, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरों साइंसेस, बेंगलुरु में स्थित है. इस म्यूजियम में मानव मस्तिष्क के 300 से अधिक नमूने हैं.

(फोटो - slvglobal /Instagram)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नई दिल्ली में स्थित सुलभ इंटरनेशनल म्यूजियम ऑफ टाॅयलेट्स में 50 देशों के शौचालयों की प्रदर्शनी है. यहां पर 100 साल से पहले इस्तेमाल किए गए शौचालय भी मौजूद हैं.

(फोटो - uniquedelhi /Instagram)

अहमदाबाद में स्थित काइट म्यूजियम देश देश का पहला और दूसरा काइट म्यूजियम है. यहां पर देशभर की दुर्लभ पंतगें मौजूद हैं.

(फोटो - pav_ee /Instagram)

एचएएल एयरोस्पेस संग्रहालय बैंगलोर के प्रमुख सार्वजनिक आकर्षणों में से एक है. इसकी स्थापना 2001 में हुई थी.

(फोटो - bindugopalrao / Instagram)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT