Home Photos World Cup Final: क्रिकेट लवर के लिए सौगात, अहमदाबाद के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
World Cup Final: क्रिकेट लवर के लिए सौगात, अहमदाबाद के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
World Cup Final 2023: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
यात्रियों को अहमदाबाद आसानी से पहुंचने के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन शुरू किया है.
फोटो- Altered By Quint Hindi
✕
advertisement
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसे लेकर देशभर के दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. देश के कोने कोने से क्रिकेट के फैंस मैच देखने के लिए अहमदाबाद में मैच देखने पहुंचेंगे. यात्रियों की उमड़नेवाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अहमदाबाद के लिए कई स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं. जानिए कहां-कहां से ये ट्रेनें चलेंगी.
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
(फोटो: X)
भारतीय रेलवे की इस पहल से उन क्रिकेट प्रशंसकों को राहत मिली है. फ्लाइट्स का किराया आसामान छू रहा है. अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट का किराया 20,000 से ₹40,000 के बीच होने से क्रिकेट फैंस परेशान थे.
फोटो- PTI
क्रिकेट फैंस अहमदाबाद आसानी से पहुंच सके, इसके लिए मुंबई के बांद्रा, सेंट्रल और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से क्रमश: एक-एक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
फोटो- Altered By Quint Hindi
ट्रेन संख्या 09001/09002 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल शनिवार, 18 नवंबर 2023 को रात 11:45 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और सुबह 7:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
फोटो- istock
ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शनिवार,18 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से रात 23:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
फोटो- istock
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ट्रेन संख्या 01153/01154 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शनिवार,18 नवंबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 22:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
फोटो- ICC/X
एक स्पेशल ट्रेन 19 नवंबर की शाम दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी.
फोटो-सोशल मीडिया
भारतीय रेलवे ने बहुत कम किराए का आश्वासन देते हुए कहा कि स्लीपर सीट के लिए 620 रूपये, 3AC इकोनॉमी और 3AC सीटों की कीमत क्रमशः 1,525 रूपये से 1,665 रूपये तक और फर्स्ट एसी सीट के लिए 3,490 तक की कीमत होगी.
फोटो- istock
भारतीय टीम ने सेमाफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है, जबकि आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल तक का सफर पूरा किया है.
फोटो- 2023 Cricket World Cup
19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस महा मुकाबले में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण की टीम हवाई शो करेगी. इसके लिए भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने 17 नवंबर को एयर शो का रिहर्सल किया.