advertisement
International Day Of Persons With Disabilities 2023: हियरिंग डिसेबिलिटी यानी सुनने संबंधी विकलांगता से जुड़ी परेशानियां आम होती हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक ये समस्या हर 2000 में से 1 शिशु को जन्म के समय प्रभावित करती है.
हियरिंग डिसेबिलिटी किस हद तक गंभीर है और उसके कारण क्या हो सकते हैं? यह सभी बच्चों में अलग-अलग हो सकता है. कुछ के मिडल इयर में समस्या होती है, जिसे हियरिंग एड्स की मदद से दूर किया जा सकता है जबकि कुछ को कॉकलियर इंप्लांट्स की जरूरत होती है. इन इंप्लांट्स को सर्जरी की मदद से कानों में फिट किया जाता है और ये मंहगे भी हो सकते हैं, लेकिन इनके रिजल्ट्स बेहद अच्छे होते हैं, खासतौर पर तब जब इन्हें जल्दी इंप्लांट किया जाए.
गुरुग्राम, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में ईएनटी (ENT) विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर, डॉ. अतुल मित्तल से जानते हैं बच्चे को हियरिंग डिसेबिलिटी है, तो उसे किस प्रकार के सपोर्ट की आवश्यकता होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)