World Malaria Day 2023: हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया (Malaria) दिवस यानी कि वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया जाता है. यह दिन मलेरिया (Malaria) के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. दुनिया भर में भारत और ऐसे कई देश हैं, जो मच्छर के काटने से होने वाली इस जानलेवा बीमारी 'मलेरिया' (Malaria) से लड़ रहे हैं. मलेरिया एक ऐसा रोग है, जो मादा 'एनोफिलीज'('Anopheles') मच्छर के काटने से होता है. यह मच्छर गंदे और दूषित पानी में पनपते हैं. फिट हिंदी ने फरीदाबाद के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में कंसलटेंट इंटरनल मेडिसिन, डॉ. अनुराग अग्रवाल से मलेरिया के कम ज्ञात लक्षणों के बारे में जाना.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)