World Malaria Day 2023: भारत में मलेरिया बीमारी बहुत आम है. इस बीमारी से शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र प्रभावित हैं. बहुत सारी निर्माण परियोजनाएं चल रही हैं, जो मच्छरों के प्रसार को बढ़ावा देती हैं, विशेष रूप से गंदे, धूल भरे क्षेत्रों में जहां पानी जमा हो जाता है. मलेरिया के गंभीर मामलों में मरीज गंभीर लक्षणों का अनुभव कर सकता है जैसे दौरे, सांस लेने में कठिनाई. इन लक्षणों की वजह से अंग विफलता और मौत भी हो सकती है. ऐसे में तुरंत हॉस्पिटल या डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. फिट हिंदी ने फरीदाबाद के अमृता हॉस्पिटल में डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसलटेंट, डॉ. कमल वर्मा से मलेरिया के लक्षण और बचने के उपायों के बारे में जाना.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)