World Malaria Day 2023: भारत में मलेरिया बीमारी बहुत आम है. इस बीमारी से शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र प्रभावित हैं. बहुत सारी निर्माण परियोजनाएं चल रही हैं, जो मच्छरों के प्रसार को बढ़ावा देती हैं, विशेष रूप से गंदे, धूल भरे क्षेत्रों में जहां पानी जमा हो जाता है. मलेरिया के गंभीर मामलों में मरीज गंभीर लक्षणों का अनुभव कर सकता है जैसे दौरे, सांस लेने में कठिनाई. इन लक्षणों की वजह से अंग विफलता और मौत भी हो सकती है. ऐसे में तुरंत हॉस्पिटल या डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. फिट हिंदी ने फरीदाबाद के अमृता हॉस्पिटल में डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसलटेंट, डॉ. कमल वर्मा से मलेरिया के लक्षण और बचने के उपायों के बारे में जाना.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो:iStock)</p></div>

शरीर के खुले हिस्से पर मॉसक्युटो रिप्लेंट क्रीम लगा कर बाहर निकलें.

(फोटो:iStock)

घर से बाहर जाते समय मच्छरों से बचने के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने की कोशिश करें.

(फोटो:iStock)

मच्छरदानी में सोएं. मच्छरदानी में सोने से सोते समय मच्छर काटने का खतरा कम हो जाता है और साथ ही मच्छर भगाने वाले कॉइल से होने वाले हानिकारक प्रभाव से भी बचा जा सकता है.

(फोटो:iStock)

घर के दरवाजे और खिड़कियों में मच्छर से  बचाने वाली जाली लगाएं.

(फोटो:iStock)

मलेरिया और डेंगू को रोकने के लिए घर में या घर के बाहर पानी जमा न होने दें.

(फोटो:iStock)

घर के आसपास समय-समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाते रहें.

(फोटो:iStock)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मलेरिया के लक्षणों में तेज बुखार और कमजोरी सबसे पहले सामने आती है.

(फोटो:iStock)

मलेरिया के मरीज अक्सर ठंड लगने की शिकायत भी करते हैं.

(फोटो:iStock)

मलेरिया में उल्टी होना, जी मचलाना जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं.

(फोटो:iStock)

सिरदर्द में दर्द होना मलेरिया, डेंगू और COVID के मरीजों में देखने को मिलता है.

(फोटो:iStock)

बदन और मांसपेशियों में दर्द होना भी एक लक्षण है.

(फोटो:iStock)

मलेरिया के मरीज पसीना अधिक आने की शिकायत करते हैं.

(फोटो:iStock)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Apr 2023,07:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT