World No Tobacco Day 2023: हर साल 31 मई को नो टोबैको डे मनाया जाता है. इसे मनाने के पीछे का उदेश्य है लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करना. चाहे आप सिगरेट पीते हों या नहीं, आपको शरीर पर तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में तो पता ही होगा. हम सभी जानते हैं कि सिगरेट सिर्फ शरीर को ही नहीं बल्कि पर्यावरण को भी हानि पहुंचा रहा है.
तंबाकू, भारत में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला हानिकारक पदार्थ है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा है. यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि तंबाकू हमारे शरीर को विभिन्न तरीकों से नुकसान पहुंचाता है, जिससे गंभीर क्षति होती है और जिस पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता है. चाहे वह सिगरेट पीना हो, तंबाकू चबाना हो या तंबाकू के दूसरे रूपों का सेवन करना हो, तंबाकू के हानिकारक रसायन सीधे हमारे अंगों और पूरे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं.
दिल्ली, सी.के.बिरला हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ.राजीव गुप्ता ने फिट हिंदी को बताया तंबाकू से शरीर को कितने तरह के नुकसान होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)