World Ovarian Cancer Day 2023: भारत में हर 70 में से एक महिला ओवेरियन कैंसर (Ovarian Cancer) की मरीज होती है. इसलिए यह महत्‍वपूर्ण है कि इस कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान की जाए ताकि रोग को जल्‍द से जल्‍द पहचानकर उसका इलाज शुरू किया जा सके. ओवेरियन कैंसर के करीब 75% मामलों की पहचान एडवांस स्‍टेज (स्‍टेज 3 या 4) में होती है. शुरुआत में ओवेरियन कैंसर के लक्षण स्पष्ट रूप में दिखाई कम देते हैं. इसी कारण ओवेररियन कैंसर को ‘साइलेंट किलर’ भी कहा जाता है.

ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में फिट हिंदी ने शालीमार बाग के फोर्टिस हॉस्पिटल में सर्जिकल ओंकोलॉजी विभाग की सीनियर कंसलटेंट डॉ. मोनीषा गुप्‍ता से बातचीत की.

अचानक वजन में गिरावट आना.

(फोटो: iStock)

अक्सर पेट फूल जाना. 

(फोटो: iStock)

उल्टी होना और जी मिचलाना ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से एक है.

(फोटो: iStock)

खाने की इच्छा कम होना या भूख नहीं लगना.

(फोटो: iStock)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्लैडर से जुड़ी गड़बड़ियों का सामना करना.

(फोटो: iStock)

बिना कारण दिन भर थकान महसूस होना.

(फोटो: iStock)

माहवारी या पीरियड्स से जुड़े बदलाव आना. कम उम्र की अविवाहित युवतियों में ओवेरियन कैंसर पेट में एक गांठ या मासिक धर्म में अनियमितता के रूप में दिखायी दे सकता है.

(फोटो: iStock)

सांस लेने में परेशानी महसूस होना.

(फोटो: iStock)

बार-बार पेशाब लगना.

(फोटो: iStock)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT