महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई, जिसमें कुल 209 क्रिकेटर नीलामी के लिए शामिल हुए हैं. BCCI ने नीलामी के लिए रजिस्टर्ड कुल 1525 खिलाड़ियों की छंटनी के बाद 409 खिलाड़ी तय किए थे. इसमें से कुल 24 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख था. आइए जानते हैं कि इस महिला प्रीमियर लीग के टॉप 10 खिलाड़ी कौन रहे?

<div class="paragraphs"><p>(फोटो- क्विंट हिंदी)</p></div>

स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में पहली खिलाड़ी बनीं, जिनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा. वो WPL में अब तक की सबसे महंगी खिलाड़ी के तौर पर देखी जा रही हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

एशले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा. गार्डनर को खरीदे जाने से पहले गुजरात, मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की ओर से कई बोलियां लगाई गईं.

गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया में 2023 महिला टी20 विश्व कप के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया था.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में अब तक की सबसे बड़ी खरीद इंग्लैंड की ऑलराउंडर नताली साइवर के रूप में की है. नताली को MI ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. बता दें कि उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

भारत की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में साइन किया.

दीप्ति का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. दिल्ली, गुजरात जायंट्स और मुंबई के बीच कड़ी बोली में शामिल थी. यूपी वॉरियर्स ने पहली बार 2.2 करोड़ रुपये की बोली लगाई और आखिरकार ऑलराउंडर दीप्ति को खरीद लिया. 

(फोटो- क्विंट हिंदी)

जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स के साथ 2.20 करोड़ रुपये की कमाई के साथ एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है.

वो मुंबई में नीलामी में JSW-मालिक दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी की पहली खरीद हैं. रोड्रिग्स की उम्र अभी 22 साल ही है, लेकिन उन्हें पहले से ही भारत की सीनियर महिला टीम में बड़े नामों में से एक के रूप में देखी जाती हैं. उन्होंने भारत के लिए 76 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 30 से अधिक की औसत से 1600 से अधिक रन बनाया है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्ट्रेलियाई टीम की विकेटकीपर बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है. उम्मीद की जा रही है कि वो गुजरात टीम की बल्लेबाजी को और शानदार बनाएंगी. 29 साल की मूनी विकेट कीपिंग करने के लिए खास तौर से पहचानी जाती हैं. टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मूनी लगभग 40 की औसत से रन बनाती हैं और उनका स्ट्राइक-रेट भी 125 से अधिक है. मूनी के पास 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

युवा भारतीय बैटर शैफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली शैफाली 19 साल की हैं और शानदार बल्लेबाजी के तौर पर पहचानी जाती हैं. उन्होंने 50 से अधिक T20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. मौजूदा वक्त में वो दक्षिण अफ्रीका में ICC महिला T20 विश्व कप 2023 के लिए हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के साथ हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

भारत की हरफनमौला प्लेयर पूजा वस्त्रकार मुंबई इंडियंस को रिप्रजेंट करने के लिए तैयार हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.9 करोड़ रूपए में खरीदा. पूजा भारत के लिए एक मुख्य आलराउंडर खिलाड़ी रही हैं. महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में उनका स्ट्राइक रेट 125 से अधिक है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

17 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा. स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद वह RCB की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं.

ऋचा घोष एक विकेटकीपर के रूप पहचान रखती हैं, जो शानदार बैटर के तौर पर भी पहचानी जाती हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक 30 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 134.27 की शानदार स्ट्राइक-रेट से 400 से अधिक रन बनाए हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

सोफी एक्लेस्टोन को 50 लाख की शुरुआती बोली के साथ यूपी वॉरियर्स ने 1.80 करोड़ में खरीदा है. एक्लेस्टोन ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले टी20 विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने चार मैचों में 3.23 रन प्रति ओवर की इकॉनमी दर से आठ विकेट लिए.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT