भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे देश के टॉप पहलवान अपने मेडल्स को गंगा नदी में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे. नरेश टिकैत ने पहलवानों के मेडल को अपने पास रख लिया और उनसे पांच दिन का समय मांगा है.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: पीटीआई)</p></div>

बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवान अपने मेडल को गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे.

(फोटो: पीटीआई)

हरिद्वार पहुंचने से पहले पहलवानों ने कहा था ये पदक हमारे जीवन, हमारी आत्मा हैं. आज उन्हें गंगा में विसर्जित करने के बाद जीने का कोई कारण नहीं रहेगा.

(फोटो: पीटीआई)

पुलिस और सरकार के रवैये से नाखुश होकर पहलवानों ने मंगलवार, 30 मई को शाम 6 बजे अपने मेडल गंगा में बहाने का ऐलान किया था

(फोटो: पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के प्रधान, चौधरी नरेश टिकैत हरिद्वार पहुंचे और उन्होंने पहलवानों को मनाया.

(फोटो: पीटीआई)

मेडल बहाने से पहले 'हर की पौड़ी' में गंगा किनारे पहलवान रोते नजर आए.

(फोटो: पीटीआई)

किसान नेता नरेश टिकैत के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारी पहलवान हरिद्वार से रवाना हो गए.

(फोटो: पीटीआई)

इस बीच हाथों में तिरंगा लिए पहलवानों के समर्थन में लोग नजर आए.

(फोटो: पीटीआई)

प्रदर्शन कर रही पहलवानों में, साक्षी मलिक रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं. साक्षी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल ला चुकी हैं. विनेश फोगाट वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

(फोटो: पीटीआई)

नरेश टिकैत ने पहलवानों के मेडल को अपने पास रख लिया और उनसे पांच दिन का समय मांगा है.

(फोटो: पीटीआई)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT