Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192023 Blockbuster Movies: जवान से गदर 2 तक, इन 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

2023 Blockbuster Movies: जवान से गदर 2 तक, इन 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Biggest Grossing Indian Movies 2023: साल 2023 भारतीय सिनेमा के लिए सबसे अच्छे सालों में से एक माना जाएगा

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Biggest Grossing Indian Movies 2023: 'जवान' से लेकर 'गदर2' ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल</p></div>
i

Biggest Grossing Indian Movies 2023: 'जवान' से लेकर 'गदर2' ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल

(फोटो: @iamsrk / IG)

advertisement

साल 2023 भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) के लिए सबसे अच्छे सालों में से एक के रूप में जाना जाएगा. इस साल बॉलीवुड में एक के बाद एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में आईं जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. 'जवान', 'पठान' से लेकर थलपति विजय की 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया. एक नजर 2023 में बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों पर डालते हैं:

जवान 628.3 करोड़ रुपये से अधिक के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही. यह पठान के बाद शाहरुख खान की साल की दूसरी रिलीज फिल्म थी.

 (फोटो: @iamsrk / IG)

पठान साल की पहली सबसे हिट फिल्म थी. 'पठान' शाहरुख की चार साल में रिलीज हुई पहली फिल्म थी. इसने घरेलू स्तर पर 533.9 करोड़ रुपये की कमाई की.

(फोटो: @iamsrk / IG)

गदर 2 के साथ, सनी देओल ने फिर से अपना लोहा मनवाया. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और बॉक्स ऑफिस पर लगभग 512.8 करोड़ रुपये की कमाई की.

(फोटो: @iamsunnydeol / IG)

रणबीर कपुर की 'एनिमल' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. फिल्म ने 12 दिनों में घरेलू स्तर पर 445 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

(फोटो: @ranbirkapoor / IG)

थलपति विजय एक बार फिर लोकेश  कनगराज के साथ आए और एक बार फिर उन्होंने जादू किया. फिल्म लियो ने भारत में 341.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

(फोटो: @actorvijay / IG)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुपरस्टार रजनीकांत की 'जेलर' हिट फिल्म रही जिसे सभी ने पसंद किया. इस फिल्म ने भारत में 336 करोड़ रुपये की कमाई की.

(फोटो: @nelsondilipkumar / IG)

आलिया भट्ट -रणवीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बॉक्स ऑफिस पर 355.61 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

(फोटो: @aliaabhatt / IG)

मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेलवन-2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस फिल्म ने 350 करोड़ का कलेक्शन किया. 

(फोटो: @aishwaryaraibachchan_arb / IG)

'टाइगर3' फिल्म ने भारत में 283 करोड़ रुपये की कमाई की.

(फोटो: @beingsalmankhan / IG)

प्रभास की 'आदिपुरुष' ने भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करो़ड रुपए कमाए.

(फोटो: @actorprabhas / IG)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT