आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) 4 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हो गईं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की उपस्थित में शर्मिला ने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ली. मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने शर्मिला को गुलदस्ता देकर पार्टी में स्वागत किया.
इस दौरान वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय की भी घोषणा की .
कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी अभी भी हमारे देश की सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और इसने हमेशा भारत की सच्ची संस्कृति को बरकरार रखा है और हमारे राष्ट्र की नींव तैयार की है."
उन्होंने आगे कहा कि आज मैं YSR तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस पार्टी में विलय करते हुए बहुत खुश हूं. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि YRS तेलंगाना पार्टी आज से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा बनने जा रही है.
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को हमारे देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना मेरे पिता का सपना था और मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसे साकार करने में हिस्सा लेने जा रही हूं."
कांग्रेस और YSR तेलंगाना पार्टी विलय को एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना और आगामी राज्य चुनावों से पहले एक संयुक्त मोर्चा बनाना है. हाल ही में तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान वाईएस शर्मिला ने लगातार कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया था.