advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और अपने पीएम नरेंद्र मोदी जी की दोस्ती अक्सर चर्चा में रहती है. इस साल 22 सितम्बर को यूएस में टेक्सस के ह्यूस्टन में हुए हाउदी मोदी इवेंट में दोनों में ब्रोमांस खूब देखने को मिला. मोदी जी ने वहां ट्रंप साहब के लिए खूब बैटिंग की और कहा कि 2016 में 'अब की बार ट्रम्प सरकार' का नारा खूब गूंजा था. ट्रंप कहां रुकने वाले थे. उन्होंने भी कहा - मोदीजी की लोक प्रियता देख के लगा कि अमेरिकन रॉक एंड रोल सिंगर 'एल्विस प्रेस्ले आ गए हों.' खैर, मोदीजी के दोस्त डोनल्डा ट्रम्प पर इन दिनों एक खतरा मंडरा रहा है. उनके खिलाफ इम्पीचमेंट यानी महाभियोग के लिए जांच शुरू हो गई है. अब ये इम्पीचमेंट क्या बला है ? और डोनल्ड ट्रंप इस के घेरे में कैसे आ गए? इसी पर आज बता करेंगे बिग स्टोरी पॉडकास्ट में, मैं हूं फबेहा सय्यद.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined