advertisement
21 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. अब तक मुहैया आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में 65 फीसदी और महाराष्ट्र में 60.50 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई जो साल 2014 के विधानसभा चुनावों के मुकाबले कम हैं.
पोलिंग के आंकड़ों को जनता के रुख के तौर पर भी देखा जाता रहा है. ऐसा माना जाता है कि लोग अगर कम संख्या में वोट देने के लिए निकल रहे हैं, तो इसका सीधा मतलब है कि वो मौजूदा सरकार को बदलना नहीं चाहते. खैर, पिछले कुछ चुनावों में ये मान्यता खारिज भी हुई है.
लेकिन अलग-अलग न्यूज चैनल और एजेंसियां जो एग्जिट पोल के आंकड़ें बता रही हैं, वो भी इस मान्यता पर कमोबेश मुहर ही लगाती दिख रही हैं. ज्यादातर पोल में हरियाणा में बीजेपी सरकार और महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना सरकार की वापसी का अनुमान है.
आज की बिग स्टोरी पॉडकास्ट में हम एग्जिट पोल्स तो बताएंगे ही साथ ही बड़ी सीटों और दिग्गज उम्मीदवारों की भी करेंगे बात.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined