advertisement
रिपोर्ट: फ़बेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज
कोरोना महामारी के बीच तारीखों का ऐलान होते ही बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दल अब राज्य में खुद को मजबूत करने में जुटे हैं और वर्चुअल तरीके से लोगों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है. हालांकि अभी तक सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है. बिहार चुनाव को लेकर जहां पहले ये कहा जा रहा था कि नीतीश के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी एक बड़ा फैक्टर हो सकता है, वहीं सी-वोटर सर्वे ने बताया कि सरकार एनडीए की ही बनती हुई दिख रही है. चुनाव आयोग ने 25 सितंबर को बताया कि बिहार में 3 चरणों में चुनाव होगा और 28 अक्टूबर को पहली वोटिंग होगी. इसके अलावा 10 नवंबर को नतीजे भी सामने आ जाएंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक बाद सी- वोटर का एक सर्वे सामने आया. इस सर्वे में लोगों से कई सवाल पूछे गए थे, जिनमें एक सवाल ये भी था कि सीएम के तौर पर उनकी पहली पसंद कौन है, साथ ही ये भी पूछा गया कि बिहार की जनता के लिए मौजूदा सबसे बड़े मुद्दे कौन से हैं.
अब बिहार में आखिर किन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए भविष्यवाणी की जा सकती है और कौन से वो मुद्दे हैं जिन पर इस बार बिहार की जनता वोट करने जा रही है. इसी तरह के सभी मुद्दों को लेकर आज इस पॉडकास्ट में बात करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined