मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उर्दूनामा:जो भी कहिए, गालिब के शेर के बिना आपकी जिंदगी अधूरी है  

उर्दूनामा:जो भी कहिए, गालिब के शेर के बिना आपकी जिंदगी अधूरी है  

आइए गालिब की पुण्यतिथि पर आज उर्दूनामा में हम याद कर रहे हैं उस महान शायर को.

फबेहा सय्यद
पॉडकास्ट
Updated:
इस पॉडकास्ट में आपकी मुलाकात हम गालिब के पड़ोसी से भी कराएंगे.
i
इस पॉडकास्ट में आपकी मुलाकात हम गालिब के पड़ोसी से भी कराएंगे.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बल्लीमारान के मुहल्ले की वो पेचीदा दलीलों-सी की गलियां, सामने टाल के नुक्कड़ पे बटेरों के कसीदे,

गुड़गुड़ाती हुई पान की पीकों में वो दाद वो वाह-वाह,

चंद दरवाजों पर लटके हुए बोसीदा-से टाट के कुछ परदे,

एक बकरी के मिमियाने की आवाज और धुंधलाई हुई शाम के बेनूर अंधेरे,

ऐसे मुंह जोड़ के चलते हैं यहां, जैसे चूड़ीवालान के कटरे की बड़ी बी जैसे,

अपनी बुझती हुई आंखों से दीवारे टटोले.

इसी बेनूर अंधेरी-सी गली कासिम से एक तरतीब चरागों की शुरू होती है,

एक पुराने सुखन का सफा खुलता है,

असदउल्ला खां गालिब का पता मिलता है.

ये गुलजार साहब के कलम से निकला हुआ, मिर्जा गालिब के वक्त के बल्लिमरान की तस्वीर है. पुरानी दिल्ली का बल्लिमरान, जहां उर्दू के शायर या यूं कहिए उर्दू के शेक्सपीयर मिर्जा गालिब एक लंबे अरसे तक रहे. आइए उनकी पुण्यतिथि पर आज उर्दूनामा में हम याद कर रहे हैं उसी महान शायर को.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उर्दू के मशहूर शायर मिर्जा गालिब की तारीफ में अब मैं क्या कहूं, जिंदगी के हर पल, हर मौके पर गालिब का शेर बस ऐसे ही जुबां पर आ जाता है.

मिसाल के तौर पर, जब इंतजार की घड़ी लंबी हो जाती है, तब बेचैनी होती है, घबराहट होती है. तब गालिब का ये शेर खुद बा खुद जुबां पर आता है.

“कोई मेरे दिल से पूछे, तेरे तीर-ए-नीमकश को

ये खलिश कहां से होती, जो जिगर के पार होता”

इस पॉडकास्ट में आपकी मुलाकात हम गालिब के पड़ोसी से भी कराएंगे. दिल्ली के बल्लिमरान ही के गलियों में गालिब का पता एक और जगह से मिलता है, और वो है लेखक और स्कॉलर माज बिन बिलाल की किताब गजलनामा में से. माज ने अपनी किताब में गालिब की गजलें ट्रांस्लेट की हैं. सुनिए ये खास पॉडकास्ट और जानिए गालिब की जिंदगी की कहानी.

ये भी पढ़ें- मिर्जा गालिब : जिसकी शायरी में जिंदगी अपना फलसफा ढूंढती है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Dec 2019,10:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT