advertisement
'कशिश' शब्द का अर्थ है आकर्षण. उर्दू शायरी की दुनिया आकर्षण की कला को अलग-अलग तरह से देखती है, वसीम बरेलवी से लेकर साहिर लुधियानवी से लेकर समीर जैसे आधुनिक गीतकार तक, हर किसी के पास आकर्षण को समझने का अपना अलग तरीका होता है.
फरवरी प्यार का महीना माना जाता है इसलिए हमने 4 भाग की सीरीज में प्यार के विभिन्न चरणों को देखने का फैसला किया है. नजर के पिछले एपिसोड में शायर की नजर अपने लाड़ले पर पड़ी. उर्दूनामा के इस एपिसोड को सुनिए, जहां फ़बेहा किसी के द्वारा मोहित होने की भावना के बारे में बात करती हैं.
यह एपिसोड चार भाग वाले वेलेंटाइन डे स्पेशल सीरीज़ का दूसरा भाग है. 'नजर' के बारे में पहला एपिसोड सुनने के लिए यहां क्लिक करें
बॉलीवुड की धुनें हमें मजबूर कर देती हैं. लेकिन रुकिए, क्या आप गुनगुनाते हर शब्द का मतलब जानते हैं? खासकर उर्दू वाले? फबेहा सैयद के साथ उर्दूनामा एक समय में एक शब्द लेता है और हम आपके लिए इसे टुकड़ों में बांटते हैं.आप उर्दूनामा और अन्य पॉडकास्ट के और एपिसोड यहां या अपने पसंदीदा पॉडकास्ट ऐप पर सुन सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined