ADVERTISEMENTREMOVE AD

उर्दूनामा: साहिर लुधियानवी, कैफ़ी आज़मी और ग़ालिब की 'नज़र' में उर्दू शायरी

'नज़र' का आइडिया बॉलीवुड गानों में सबसे ज़्यादा प्रयोग किए जाने वाले कॉन्सेप्ट में से एक है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'नज़र के सामने, ज़िगर के पास...'

'पहली नज़र में, ऐसा जादू कर दिया...'

'अकेले न बाज़ार जाए करो, नज़र लग जाएगी...'

'नज़र' का आइडिया बॉलीवुड गानों में सबसे ज़्यादा प्रयोग किए जाने वाले कॉन्सेप्ट में से एक है. 'नज़र' का मतलब दृष्टि हो सकता है, लेकिन यह एक राय या बुरी नजर का भी प्रतिनिधित्व कर सकता है.

उर्दूनामा (Urdunama) के इस एपिसोड में फ़बेहा सय्यद 'नज़र' के बारे में बात कर रही हैं. इसके अलावा वो कैफ़ी आज़मी, साहिर लुधियानवी और मिर्ज़ा ग़ालिब को डिकोड कर रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×