advertisement
अंडमान सागर में लगभग एक महीने तक फंसे रहने के बाद, 160 से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों (Rohingya refugees) को ले जा रही एक नाव को आखिरकार सोमवार, 26 दिसंबर को इंडोनेशियाई नागरिकों (Indonesian) और मछली पकड़ने वाली नौकाओं ने बचा लिया. वहीं, नेपाल (Nepal) के नए प्रधानमंत्री के रूप में CPN-UML के नेता पुष्प दहल 'प्रचंड' ने सोमवार को शपथ ले ली है. उधर, पूरा उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है, पहाड़ी इलाकों में पारा जीरो से नीचे चला गया है, तो वहीं मैदानी इलाकों में 10 डिग्री से नीचे तापमान की वजह से सर्दी लोगों को और सताने लगी है. दिल्ली, यूपी. हरियाणा और मध्यप्रदेश में शीत लहर का कहर जारी है.
यहां पढ़ें दिनभर की 10 बड़ी खबरें....
अंडमान सागर में लगभग एक महीने तक फंसे रहने के बाद, 160 से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों (Rohingya refugees) को ले जा रही एक नाव को आखिरकार सोमवार, 26 दिसंबर को इंडोनेशियाई नागरिकों (Indonesian) और मछली पकड़ने वाली नौकाओं ने बचा लिया.
बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रहने वाले रोहिंग्या शरणार्थी रेजुवान खान की बहन अपनी पांच साल की बेटी के साथ उसी नाव पर थी. रेजुवान खान ने क्विंट को बताया कि "इंडोनेशिया के एक रोहिंग्या शरणार्थी ने अभी मुझे इन्फॉर्म किया है कि मछली पकड़ने वाली नौकाओं और नागरिकों ने नाव को बचा लिया है. मैं अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि मेरी बहन और उसकी बेटी जीवित हैं या नहीं."
रेजुवान खान के अनुसार, उस नाव में सवार कम से कम 12 लोगों की समुद्र में डूबकर मौत हो गई है. यह नाव 25 नवंबर को बांग्लादेश से मलेशिया के लिए रवाना हुई थी लेकिन 1 दिसंबर को इसके इंजन में खराबी आ गई थी.
क्विंट ने सबसे पहले 13 दिसंबर को फंसे हुए नाव की सूचना दी थी. इसमें सवार लोगों के परिजन उनके बचाव और मानवीय सहायता के लिए गुहार लगा रहे थे.
नेपाल (Nepal) के नए प्रधानमंत्री के रूप में CPN-UML के नेता पुष्प दहल 'प्रचंड' ने सोमवार को शपथ ले ली है. नेपाल में में जारी सियासी उठक पटक के बीच, विपक्षी सीपीएन-यूएमएल (CPN-UML) और अन्य छोटे दलों ने सीपीएन-माओवादी (CPN-M) केंद्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल "प्रचंड" (Pushpa Kamal Dahal Prachanda) को अपना समर्थन दिया था. पुष्प कमल दहल को उनके उपनाम "प्रचंड" के नाम से भी जाना जाता है. नेपाल के गृहयुद्ध, बाद की शांति प्रक्रिया और पहली नेपाली संविधान सभा के दौरान यह नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नेता थे. 2008 के चुनावों में इनकी पार्टी सीपीएन (एम) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और दहल उसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री बने थे.
पूरा उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है, पहाड़ी इलाकों में पारा जीरो से नीचे चला गया है, तो वहीं मैदानी इलाकों में 10 डिग्री से नीचे तापमान की वजह से सर्दी लोगों को और सताने लगी है. दिल्ली, यूपी. हरियाणा और मध्यप्रदेश में शीत लहर का कहर जारी है. आईएमडी ने रविवार को बताया कि राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों से कड़ाके की ठंड है और आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर से जुड़े लोन फ्रॉड मामले में वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार कर लिया. कोचर से पूछताछ के बाद धूत को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारी उन्हें बाद में मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करेंगे और उनकी हिरासत की मांग करेंगे.
एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मां वनीता शर्मा ने शीजान मोहम्मद खान (Sheejan Khan) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने बेटी को खो चुकी वनीता ने दावा किया है कि शीजान ने उनकी बेटी से शादी का वादा किया था, लेकिन उसने ना सिर्फ ये वादा तोड़ा बल्कि उनकी बेटी को धोखा भी दिया. वनीता ने पुलिस से अपील की है कि शीजान को सजा दी जाए, तभी उनकी बेटी को इंसाफ मिलेगा. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर शीजान के बारे में कई बातें बताई हैं.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में मुंबई के कूपर अस्पताल में मुर्दाघर के सेवक रूपकुमार शाह ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि "जब मैंने सुशांत सिंह राजपूत का शव देखा तो यह आत्महत्या का मामला नहीं लगा. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. मैं अपने सीनियर के पास गया, लेकिन उन्होंने कहा कि हम बाद में इस पर चर्चा करेंगे.
वाराणसी के भेलुपुर थाना क्षेत्र के नारदघाट के समीप मुन्ना गेस्ट हाउस में यूक्रेन निवासी कैस्टिएन्टीन विलीव (50 वर्षीय) ने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली और आत्महत्या से उनकी मौत हो गई, जिसके बाद मौके पर भेलूपुर थाने की पुलिस पहुंची. आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत नारद घाट पर स्थित मुन्ना गेस्ट हाउस में यूक्रेन के रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. अभी फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं लग सका है पुलिस जांच में जुटी है.
मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी कल मंगलवार से लागू होगी. यह दाम केवल फुल क्रीम, डबल टोंड और टोंड दूध के लिए है. गाय के दूध/ काऊ मिल्क और टोकन वाले दूध के दाम में कोई बदलाव नहीं है.
सत्ता में आते ही प्रदेश की सुक्खू सरकार एक के बाद एक चौंकाने वाली कार्रवाइयां कर रही हैं. पेपर लीक होने की आशंका में पहले जाल बिछाकर कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission Work suspended) हमीरपुर की एक बड़ी महिला अधिकारी समेत तीन आरोपियों का पकड़ा और अब कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से की जा रही सभी भर्तियां रोकते हुए आयोग का कामकाज ही सस्पेंड कर दिया है. सरकार ने कार्रवाई करते हुए आयोग के सचिव और उप सचिव को शिमला बुला लिया है. अब इनका काम OSD देखेंगे और OSD का जिम्मा ADC हमीरपुर को सौंपा गया है. कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के इतिहास में इस तरह की कार्रवाई पहली बार की गई है.
भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 26 दिसंबर को भी जमकर तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 721.13 अंक चढ़कर 60,566.42 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 207.80 अंक की मजबूती के साथ 18,014.60 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 82.66 पर बंद हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined