मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Todays top  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today Top 10 News:"श्रद्धा पर गुस्से में वार किया"-फोगाट केस में CBI की चार्जशीट

Today Top 10 News:"श्रद्धा पर गुस्से में वार किया"-फोगाट केस में CBI की चार्जशीट

सोनाली फोगाट केस: चार्जशीट दाखिल, PA सुधीर-सुखविंदर पर जबरन ड्रग्स देने का आरोप

क्विंट हिंदी
Today's Top 10
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today Top 10 News:"श्रद्धा पर गुस्से में वार किया"-फोगाट केस में CBI की चार्जशीट</p></div>
i

Today Top 10 News:"श्रद्धा पर गुस्से में वार किया"-फोगाट केस में CBI की चार्जशीट

फोटोः क्विंट

advertisement

श्रद्धा मर्डर केस में आफताब ने कोर्ट में कहा, "श्रद्धा पर गुस्से में वार किया". सोनाली फोगाट केस में चार्जशीट दाखिल. PA सुधीर-सुखविंदर पर जबरन ड्रग्स देने का आरोप. मेघालय सरकार ने 48 घंटों के लिए 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी. यहां पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें.

1. Shraddha Murder Case: आफताब ने कोर्ट में कहा, "श्रद्धा पर गुस्से में वार किया"

दिल्ली (Delhi) की साकेत कोर्ट ने मंगलवार, 22 नवंबर को श्रद्धा वालकर हत्या (Shraddha Walkar Murder Case) मामले में आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) की पुलिस हिरासत अगले चार दिनों के लिए बढ़ा दी. पुलिस ने इससे पहले आफताब की सुरक्षा को लेकर खतरा बताए जाने के बाद उसे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया था. आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर इस साल मई में श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की हत्या कर दी, फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उसके बाद अगले कुछ महीनों में उन्हें ठिकाने लगा दिया. अदालत में आरोपी ने कहा कि गुस्से में आकर श्रद्धा पर वार किया. उसने अदालत से यह भी कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहा है, लेकिन घटना को याद करने में उसे मुश्किल हो रही है.

2. सोनाली फोगाट केस: चार्जशीट दाखिल, PA सुधीर-सुखविंदर पर जबरन ड्रग्स देने का आरोप

अभिनेत्री और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में CBI ने दोनों आरोपियों ( सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह) के खिलाफ गोवा कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया. इस दौरान CBI ने कोर्ट से बताया कि दोनों आरोपियों ने सोनाली फोगाट को ड्रग्स लेने के लिए मजबूर किया. बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर उनकी हत्या करने का आरोप लगा था. दोनों को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. NDTV के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ गोवा की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया.

3. मंत्री ने कलेक्टर को मीटिंग से निकाला, राजस्थान में अफसर Vs नेता

मंत्री रमेश मीणा सोमवार को बीकानेर के रविंद्र रंगमंच पर एक कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित कर रहे थे. मंच पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित अन्य लोग मौजूद थे. अपने संबोधन के दौरान मंत्री की नजर कलेक्टर पर पड़ी, जो अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थे. मंत्री ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आप हमारी बात क्यों नहीं सुन रहे हैं? क्या इस सरकार पर नौकरशाह इतने हावी हो गए हैं? इसके जवाब में कलेक्टर बिना कुछ बोले सोफे से उठ खड़े हुए. उसी समय मंत्री ने कहा कि आप यहां से जाइए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मंत्री मीणा यहां राजीविका योजना के तहत लाभ ले रही महिलाओं से संवाद कर रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. अंतरंग पलों में था कपल- तभी फेवीक्विक डाल हत्या, पुलिस ने खोला तांत्रिक का राज

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में एक सरकारी टीचर और उसकी एक महिला मित्र की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी है कि तांत्रिक ने दोनों की चाकू गोंदकर हत्या कर दी. आरोपी तांत्रिक भालेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है. एसपी विकास शर्मा ने बताया, 18 नवंबर को गोगुंदा थाना इलाके के केला बावड़ी के जंगल में एक युवक व युवती की न्यूड अवस्था में लाश मिली. युवक की पहचान राहुल मीणा और युवती की पहचान सोनू कवर के रूप में हुई. राहुल मीणा सरकारी टीचर थे.

5. उत्तरी सेना के कमांडर बोले, लॉन्चपैड पर 160 आतंकवादी, PoK पर क्या जवाब?

उत्तरी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि हमने बहुत हद तक आतंकवाद को नियंत्रित कर लिया है. हमारा पड़ोसी देश पिस्टल को यहां लाने, ग्रेनेड को भेजने और ड्रग्स को बेचने की कोशिश कर रहा है इससे वो छोटी-छोटी हरकत करना चाहता है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. लॉन्चपैड पर लगभग 160 आतंकवादी बैठे हैं जिनमें पीर पंजाल के 130 उत्तर और पीर पंजाल के दक्षिण में 30 हैं. पूरे भीतरी इलाकों में कुल 82 पाकिस्तानी आतंकवादी और 53 स्थानीय आतंकवादी बैठे हैं.

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के रक्षा मंत्री के बयान पर उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि जहां तक भारतीय सेना का सवाल है, वह भारत सरकार द्वारा दिए गए किसी भी आदेश का पालन करेगी. जब भी इस तरह के आदेश दिए जाएंगे, हम इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे.

6. सीएम भगवंत मान के आदेश पर लाइसेंस सत्यापन का अभियान शुरूः DGP गौरव यादव

पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश के बाद पंजाब पुलिस ने एक व्यापक ड्राइव, हथियारों के लाइसेंस का सत्यापन की शुरूआत की है. यह देखा गया है कि कई हथियार नकली पते पर जारी किया गए हैं. इसकी जांच की जाएगी और जो हथियार नकली पते पर जारी किए गए हैं उनको रद्द किया जाएगा. 3 महीने में इस ड्राइव को पूरा किया जाएगा. इसके साथ किसी समाज के खिलाफ दी गई विवादित बयान पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

7. मेघालय सरकार ने 48 घंटों के लिए 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी

मेघालय सरकार ने 48 घंटों के लिए 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. असम-मेघालय सीमा से लगे मुकरोह इलाके में आज हुई फायरिंग की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी. वेस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स सहित जिलों में इंटरनेट निलंबित. राज्य सरकार ने मारे गए लोगों को 5-5 साथ रुपए देने की घोषणा की है.

8. Lakhimpur Kheri में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भीरा-पल्लिया मार्ग पर मंगलवार सुबह एक एसयूवी के खाई में पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, 12 लोगों को लेकर एसयूवी शाहजहांपुर से पलिया जा रही थी, तभी यह दुर्घटना पल्लिया शहर के पास हुई. पल्लिया कोतवाली निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क पर गड्ढा होने के कारण वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया. मृतकों में दो शिक्षक शामिल हैं, जिनकी पहचान रामपुर जिले के उमेश गंगवार और हिम्मतनगर स्कूल में तैनात हरनाम सिंह के रूप में हुई है.

9. चीन में कोरोना से संकट, कई इलाकों में लगा लॉकडाउन

चीन की राजधानी बीजिंग में छह महीने में कोविड-19 से तीन नई मौतों के बाद देश सबसे गंभीर कोविड परीक्षण का सामना कर रहा है. चीन की राजधानी के कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में रिपोर्ट की गई नई मौतों के चलते देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,229 हो गई है. बीजिंग के हैडियन और चाओयांग जिलों में दुकानें, स्कूल और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं. बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए उपायों के तहत, बीजिंग की यात्रा करने वालों को तीन दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा. सोमवार दोपहर तक, बीजिंग में 316 नए कोविड मामलों की पुष्टि की गई.

10. भारत ने 1-0 से जीती सीरीज, बारिश के चलते टाई हुआ तीसरा T20I

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश के चलते टाई हो गया है. इस मैच में कीवियों ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रन बनाए थे जिसके जवाब में बारिश के द्वारा खेल रोके जाने तक भारत ने 9 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे. डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इस स्कोर के चलते मैच टाई हो गया और भारत ने 1-0 से ये सीरीज जीत ली क्योंकि श्रंखला का पहला मैच भी बारिश ने धो दिया था लेकिन दूसरे मैच में भारत ने मेजबान को 65 रनों की करारी शिकस्त दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT