advertisement
जब पूरा देश कोरोना के कोहराम में फंसा है. जब लॉकडाउन लोगों और देश की माली हालत खराब कर रहा है, जब टीवी चैनलों के परदों पर इन्हीं खबरों का कब्जा है तो एक दूसरी बड़ी खबर शायद उस तरह से सुर्खियों में नहीं आ पाई. खबर है दिल्ली से कश्मीर तक कई लोगों पर धड़ाधड़ UAPA में केस दर्ज होना..UAPA यानी अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेन्शन एक्ट, जिस पर खुद सवाल उठ चुके हैं. जिन लोगों पर मामले दर्ज हुए हैं उनमें पत्रकार, एक्टिविस्ट भी हैं. ऐसे में इसपर सवाल उठ रहे हैं तो आज इस पॉडकास्ट में हम सुनेंगे उनकी बात. जिनपर UAPA लगाया गया है. साथ ही समझेंगे कि इसपर क्यों विवाद है. साथ ही ये भी बताएंगे कि इस कानून से सरकार को शक्तियां कैसे बहुत बढ़ गई हैं.
UAPA के बारे में पूरा विवाद और उमर खालिद के साथ बातचीत सुनिए आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined