मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उर्दूनामा: जिंदगी की उलझनों में कैसे पूरी करें ‘हसरतें’?

उर्दूनामा: जिंदगी की उलझनों में कैसे पूरी करें ‘हसरतें’?

ये जानते हुए कि दुनिया ‘फानी’ है, हसरतों पर यकीन कैसे रखें? सुनिए उर्दूनामा के इस एपिसोड में.  

फ़बेहा सय्यद
पॉडकास्ट
Published:
उर्दूनामा के इस पॉडकास्ट में सुनिए शायरों की कुछ मासूम हसरतों पर लिखे क़सीदे
i
उर्दूनामा के इस पॉडकास्ट में सुनिए शायरों की कुछ मासूम हसरतों पर लिखे क़सीदे
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

होस्ट, राइटर, ऑडियो एडिटर: फबेहा सय्यद

एडिटर: शैली वालिया

म्यूजिक: बिग बैंग फज

हसरत, उन ख्वाहिशों को कहते हैं जो अधूरी रह जाती हैं. जो रह-रह कर एक टीस की तरह दिल में उठती रहती हैं. ये कैफियत बिलकुल वैसी होती है, जैसे अपने खूबसूरत माजी यानी अतीत के बारे में हम महसूस करते हैं, और जिसे परवीन शाकिर के एक शेर से खूब अच्छे से समझा जा सकता है.

कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख़्याल भी

दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी

मलाल, दर्द, गम, घबराहट, बेचैनी, संदेह, मायूसी - ये सभी भावनाएं हमारे जिंदा होने का सबूत हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अफसोस, इन्हीं तमाम भावनाओं की गिरफ्त में आज-कल आप और हम खुद को महसूस कर रहे हैं. कभी दरिया में तैरती लाशों की तसवीरें दिनों तक नींद, भूख, प्यास खत्म कर देती हैं, तो कभी अपनों के गुजरने की खबरें दिल को जकड़ लेती हैं. हमारे कितने ऐसे अपने गुजरे हैं, जिनकी बे-वक्त और बे-उम्र मौत का अभी तक यकीन ही नहीं आता. और ये भी समझ नहीं आता की इस सदमे को किस तरह झेलें. किस तरह खुद को इस बात का यकीन दिलाएं की हर घनी रात के बाद सुबह होती है.

तो समझ यही आता है की ऐसे वक्त में जब जीते जी इंसान को दवा नहीं मिल पा रही, और मरने के बाद जगह नहीं मिल रही, यही सही होगा की अपने दिलों में नरमी लाएं. अपनी हसरतों पर यकीन रखें ये सोचते हुए की दुनिया वाकई ‘फानी’ है.

उर्दूनामा के इस पॉडकास्ट में सुनिए शायरों की कुछ मासूम हसरतों पर लिखे कसीदे. साथ ही सुनिए अहमद फ़राज़ की ख्वाबों के ना-मुकम्मल होने पर सलाह.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT