advertisement
रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
न्यूज एडिटर: अभय कुमार सिंह
म्यूजिक: बिग बैंग फज
कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति- डेमोक्रेट, जो बाईडन या रिपब्लिकन incumbant राष्ट्रपति, डॉनल्ड ट्रम्प? इस पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करते वक्त की स्थिति की बात करें तो ट्रंप ने साउथ डकोटा, यूटा, मिसौरी, लुइसियाना, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, अरकांसस, अलबामा, मिसिसिपी, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना जीता है. तो बाइडन ने डेलावेयर, कोलोराडो, न्यू हैम्पशायर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, कनेक्टिकट, वर्जीनिया, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, रोड आइलैंड और कैलिफोर्निया जीत लिया है.
इस बीच ट्रंप ने अपनी जीत का ऐलान कर दिया है और कहा है कि वोटों की काउंटिंग को अब रोक देना चाहिए, क्योंकि जो अर्ली वोट और पोस्टल बैलेट वोट हुए वो फ्रॉड हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
अमेरिकी चुनाव नतीजों के बाद दोनों सूरतों में कैसी होगी पिक्चर? आज के पॉडकास्ट में अमेरिकी चुनाव पर करेंगे चर्चा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined