Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Readers blog  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना भी है-शीतलहर भी, New Year पर छुट्टियां मनाने जा रहे तो ये जरूर याद रखें?

कोरोना भी है-शीतलहर भी, New Year पर छुट्टियां मनाने जा रहे तो ये जरूर याद रखें?

New Year Travel Advice FAQ: न्यू ईयर वीकेंड पर ट्रैवलिंग के वक्त किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए?

क्विंट हिंदी
ब्लॉग
Published:
<div class="paragraphs"><p>New Year Tourist destination Travel Advisory Corona </p></div>
i

New Year Tourist destination Travel Advisory Corona

Photo- Altered By Quint

advertisement

2022 का साल बस खत्म होने को है. इसका मतलब यह भी है कि आपने न्यू ईयर का जश्न शानदार ढंग से मनाने के लिए प्लानिंग कर ली होगी. कई ने तो मनाली-शिमला जैसे हिल स्टेशन या फिर गोवा जैसे किसी खास डेस्टिनेशन के लिए अपना बैगपैक तैयार भी कर लिया होगा. हालांकि कड़ाके की पड़ती ठंड और एक बार फिर कोरोना (Corona Virus) के फैले डर के बीच आपको कुछ बातों का ख्याल भी रखना चाहिए. तो टेंशन नॉट, हम आपके लिए लेकर आए हैं यह New Year Travel Advisory FAQ.

आपको न्यू ईयर वीकेंड पर ट्रैवलिंग के वक्त किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए? कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने क्या नियम या एडवाइजरी जारी कर रखी है? या शिमला से लेकर मसूरी और गोवा तक जाने के लिए बेस्ट साधन क्या हो सकता है? आपके ऐसे सभी सवालों का जवाब यहां देने की कोशिश करते हैं.

इंटरनेशनल टूर हो या फिर भारत की ही सैर, सरकार ने कोरोना से जुड़े क्या नियम-एडवाइजरी जारी कर रखी हैं?

चाहे आप न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने किसी बाहर के देश में जा रहे हों या फिर भारत के ही किसी हिस्से में, ये बात जेहन में जरूर रखें कि कोरोना का खतरा टला नहीं है. चीन समेत दुनिया के कई देशों में फिर से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मांडविया ने बुधवार, 21 दिसंबर को कहा था कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है.

नीति आयोग में स्वास्थ्य सदस्य डॉ विनोद कुमार पॉल ने देश के नागरिकों से मास्क पहनने की अपील की है और उन्हें कोरोना वायरस वैक्सीन का बूस्टर डोज या प्रीकॉशन डोज लेने की सलाह दी.

तो इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आप बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें. आप जिस भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाएंगे वहां संभवतः भीड़ होगी ही. डॉ विनोद कुमार पॉल कहते हैं कि “यदि आप भीड़-भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं, तो मास्क का उपयोग करें. यह उन लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है, जिन्हें पहले से कोई बीमारी है या जिनकी उम्र अधिक है.”

वैक्सीन का बूस्टर डोज भी जरूरी है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली के केवल 24% लोगों ने बूस्टर डोज लिया है.

इसके अलावा आप जिस भी राज्य में जाने वाले हैं सबसे पहले उस राज्य द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन्स को भी पहले जरूर पढ़ें. जैसे बढ़ते कोविड मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने आज नए साल के जश्न के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. कर्नाटक में रेस्टोरेंट, पब, थिएटर हॉल, स्कूल और कॉलेज जैसी बंद जगहों के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही राज्य में नए साल का जश्न केवल रात 1 बजे तक चल सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

New Year Celebration के लिए किन देशों का टूर करने से बचें?

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे 5 देशों की पहचान की है जहां कोरोना के मामले बड़ी संख्या में आ रहे हैं. चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले सभी यात्रियों के लिए COVID-19 का नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है.

इस देशों से आ रहे उन यात्रियों को क्वारंटाइन में रखा जाएगा जिनमें कोविड-19 के लक्षण दिखाई देंगे या उनका टेस्ट पॉजिटिव आएगा. तो जहां तक हो सके इन देशों की यात्रा से अभी बचे.

भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, हिल स्टेशन जाने से पहले किन बातों का ख्याल रखें?

सोमवार, 26 दिसंबर को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस पर रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर की भविष्यवाणी की है. ऐसे में न्यू ईयर मनाने के लिए अगर आप किसी हिल स्टेशन जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

IMD ने सावधानियों का एक सेट जारी किया,जिसे आने वाले दिनों में पालन करना चाहिए. इसमें चेतावनी भी शामिल है कि लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने के कारण फ्लू, जुकाम और कुछ मामलों में नाक से खून आने की संभावना और भी अधिक होगी. IMD ने कहा है कि कंपकंपी को नजरअंदाज न करें, जहां तक ​​हो सके घर के अंदर रहें और गर्म रहें.

IMD के अनुसार अगर आप बाहर हैं, तो अपनी बॉडी के कोर टेम्परेचर को बनाए रखने और खुद को गर्म रखने के लिए ढीले, आरामदायक, गर्म कपड़ों की कई परतें पहनें. आप हल्के, गर्म, ऊनी कपड़ों की कई परतें पहन सकते हैं.

अपनी बॉडी के कोर टेम्परेचर को बनाए रखने के दूसरे तरीकों में पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक फैट/वसा, सब्जियां, फल और ऊर्जा से भरपूर अन्य खाद्य पदार्थ लेना चाहिए.

फ्लाइट, ट्रेन या कार? कैसे करें सफर तय?

ठंडे महीनों के दौरान यात्रा करते समय हमेशा सभी आवश्यक सुरक्षा सावधानी बरतने का ध्यान रखें. जैसा कि कहा जाता है, हमेशा इलाज से बेहतर सावधानी होती है. जाने से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जांच करें. यह किसी भी आवश्यक तैयारी को आसान बना सकता है.

सर्दियों में सुबह की फ्लाइट से ट्रेवल करने का प्रयास करें. क्योंकि आपकी फ्लाइट रद्द होने या देरी होने की स्थिति में एयरलाइन अक्सर नेक्स्ट फ्लाइट (अगर सीट बची है तो) के लिए फिर से बुक करेगी.

सर्दियों में अगर आप किसी पास के हिल स्टेशन अपनी कार से जा रहे हैं तो कोहरे का विशेष ध्यान रखें. जहां तक हो सके सुबह-सुबह और देर शाम-रात सफर करने से बचे. साथ ही यात्रा के दौरान पूरी तरह से पैक रहें. और हमेशा की तरह इसका ध्यान दें कि ड्रिंक करके ड्राइव करना अपने साथ-साथ पैसेंजर और रोड से गुजर रहे सभी लोगों की जान जोखिम में डालने के समान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT