advertisement
वैलेंटाइन वीक (Valentine's Day) की शुरुआत सात फरवरी से हो चुकी है और ये इश्क के नाम किया यह सप्ताह 14 फरवरी तक चलेगा. ऐसे में कई सिंगल लोग अभी तक अपने प्यार की तलाश कर रहे हैं तो दुखी होने की जरूरत नहीं है. हो सकता है कि आपके फोन के किसी ऐप में आपका पार्टनर छिपा बैठा हो. गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर पर कई ऐसे डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) हैं, जहां आप अपने प्यार की तलाश कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 10 ऐसे डेटिंग ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत में काफी पॉपुलर हैं और आपको इस वैलेंटाइन वीक में लाइफ पार्टनर भी दिला सकते हैं.
टिंडर (Tinder) एक ऐसा डेटिंग ऐप है जो लोगों की जुबां पर सिर्फ डेट के लिए ही आता है. पिछले कुछ सालों से ये ऐप लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. बात जब किसी को डेट करने की आती है तो ज्यादातर लोग इसी ऐप पर अपने लिए पार्टनर की तलाश करते हैं. हालांकि, इसका इस्तेमाल करना हो तो यूजर्स को सब्सक्रिप्शन चुका कर खरीदना पड़ता है.
ट्रूली मैडली (Truly Madly) भी एक बेहतरीन डेटिंग ऐप है. टिंडर के मुकाबले थोड़ा कम इसलिए इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसमें प्रोफाइल वेरिफिकेशन दिया है. किसी भी प्रोफाइल को लाइव करने से पहले यह डॉक्यूमेंट मांगता है और उसके बाद ही आपके मैचिंग प्रोफाइल दिखाना शुरू कर देता है.
अगर आप इस वैलेंटाइन वीक में किसी को खास पार्टनर बनाना चाहते हैं तो आप हैप्पन (Happn) के माध्यम से पार्टनर की तलाश कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करीब 1 करोड़ लोग करते हैं. इसकी खासियत है कि आप अपने पसंद, विचार, हॉबी आदि से पार्टनर की तलाश कर सकते हैं.
वू (Woo) एक ऐसा डेटिंग ऐप है, जिसे ज्यादातर 40 से ज्यादा उम्र वाले लोग यूज करते हैं. ये वॉयस इन्ट्रो, टैग सर्च और डायरेक्ट मैसेज की सुविधा उपलब्ध कराता है. जैसे कि आप अपने जैसे सिमिलर इंटरेस्ट वाले लोगों को टैग सर्च के जरिए ढूंढ सकते हैं. यहां तक कि ये ऐप वॉयस तक की सुविधा देता है. इस तरह लड़कियों के लिए सुरक्षित है, क्योंकि वह अपना नंबर शेयर किये बगैर वॉयस कॉल कर सकती हैं. साथ ही ऐप कभी किसी युवती या महिला का नाम, नंबर या लोकेशन शेयर नहीं करता है.
दुनियाभर में बम्बल डेटिंग ऐप के तौर पर मशहूर है. भारत में भी इसे काफी पसंद किया जाता है. हालांकि ये ऐप महिलाओं के लिए खासतौर पर बनी है. इस ऐप को कुछ इस तरह से डवलप किया गया है कि लड़कियां पहले प्रोफाइल को अच्छी तरह से देख-समझकर मैसेज भेज सकती हैं और लड़कियां ही बातचीत की शुरूआत करेंगी. इस लिहाज से फेक लोगों से आसानी से दूर रहा जा सकता है.
भारत में डेटिंग ऐप के तौर पर ओकेक्यूपिड (OK Cupid) भी काफी फेमस ऐप है. ये ऐप फेसबुक माफिक ही है. इसमें आप फेसबुक की तरह अपना प्रोफाइल बना सकते हैं और दूसरों का प्रोफाइल आसानी से देख सकते है. ये आपके कुछ सवाल-जवाब करती है और इसी आधार पर आपको लोगों को प्रोफाइल दिखाती है.
भारत में डेटिंग ऐप के तौर पर आइजल (Aisle) भी काफी पॉपुलर है. इसमें आप राइट स्वाइप करके फ्रेंडशिप की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद आप बातचीत करके पार्टनर ढूंढ सकते हैं.
पॉपुलर डेटिंग ऐप आइजल (Aisle) की तरह जलेबी (Jalebi) भी डेटिंग ऐप है. आइजल (Aisle) का ये नया वेंचर उन सिंगल लोगों के लिए है जो कैजुअल डेटिंग से थक चुके हैं और ज्यादा डेप्थ में डेटिंग करना चाहते हैं. इस ऐप आउट-ऑफ-द-बॉक्स फीचर्स देता है और अर्बन इंडियन युथ को इंटेलीजेंट डेटिंग की सुविधा देता है. इसके अलावा मोजेक प्रोफाइल डिजाइन भी दिया गया है. इससे किसी मेंबर के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है. इस ऐप को आईफोन या एंड्रॉयड मोबाइल में इस्तेमाल किया जा सकता है. जलेबी Super Subscription के लिए आपको 599 रुपये प्रति महीने खर्च करने होंगे. जबकि 3 महीने के लिए इसका खर्च 1499 रुपये आएगा. इसका 6 महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान 2499 रुपये का है.
भारत में डेटिंग ऐप के तौर पर मोको (Moco) भी पॉपुलर है. हालांकि मोको सिर्फ डेटिंग ऐप नहीं है बल्कि इसमें चैटरूम, डिस्कशनबोर्ड, ग्रुप चैट, गेम्स सभी कुछ है. ये आपको पार्टनर खोजने के साथ-साथ आपका मनोरंजन भी करेगा.
वैसे तो भारत में मैच ऐप की रेटिंग 3 से कम है. लेकिन इस ऐप की खासियत ये है कि आपको अपने आसपास एक्टिव यूजर्स मिल जाएंगे जो आपकी ही तरह पार्टनर ढूंढ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)