advertisement
डेटिंग ऐप पर मुलाकात, फिर प्यार, फिर साथ रहने के लिए घरवालों से तकरार और फिर कर दिए 35 टुकड़े... दिल्ली के मेहरौली में लिव-इन पार्टनर की वीभत्स हत्या ने पूरे देश को चौंका कर रख दिया है. 28 साल के आफताब अमीन ने अपनी लिव-इन पार्टनर का कथित तौर पर बेहरमी से कत्ल कर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. फिर उन टुकड़ों को एक एक कर जंगल में फेंक दिया. पुलिस का कहना है कि दोनों की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप बंबल पर हुई थी.
भारत में कितने डेटिंग ऐप्स हैं? इसपर कितने यूजर्स रजिस्टर्ड हैं? अगर आपको कोई दिक्कत है, तो क्या आप ऐप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं?
भारत में कितने डेटिंग ऐप्स हैं? भारत में ये ऑनलाइन डेटिंग ऐप ज्यादा पॉपुलर हैं:
बंबल
हिंज
हैप्पन
आइल
टिंडर
ओके क्यूपिड
statista.com के मुताबिक, सितंबर 2020 तक भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप टिंडर था, जिसे 64% लोग इस्तेमाल कर रहे थे. इसके बाद दूसरे पर ओके क्यूपिड (24%), हैप्पन (22%) और बंबल (19%) हैं. इसके अलावा, भारत में ट्रूली मैडली और हिंज और आइल जैसे डेटिंग ऐप्स को भी लोग इस्तेमाल करते हैं.
डेटिंग ऐप्स पर अगर किसी प्रोफाइल को रिपोर्ट करना हो, तो कैसे करें?
बंबल: बंबल पर कोई प्रोफाइल रिपोर्ट करने के लिए, प्रोफाइल के आखिर में जा कर Hide & Report का ऑप्शन चुनें. इसके बाद वहां दिए गए कारणों में से एक कारण चुनें और कमेंट करें. इसके बाद ये रिपोर्ट सबमिट कर दें.
अगर किसी यूजर को कन्वर्सेशन मेन्यू से रिपोर्ट करना है, तो कन्वर्सेशन के टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें, और इसके बाद Block & Report सलेक्ट करें. किसी की शिकायत करते समय ऐप को अतिरिक्त जानकारी दें, ताकि वो शिकायत पर सही से एक्शन ले पाए. बंबल पर शिकायत से जुड़ी अधिक जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं.
हिंज: अगर हिंज पर आप किसी को रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो प्रोफाइल पर बने तीन डॉट को क्लिक कीजिए और रिपोर्ट पर सलेक्ट कीजिए. इसके बाद शख्स को रिपोर्ट करने का कारण सलेक्ट कीजिए.
हिंज पर आप Matches बार में भी किसी को रिपोर्ट कर सकते हैं. Matches में वो प्रोफाइल दिखते हैं, जिनके साथ आपका प्रोफाइल मैच होता है. यहां किसी मैच को रिपोर्ट करने के बाद वो इस बार से हट जाएगा और आप उसके प्रोफाइल को दोबारा नहीं देख पाएंगे.
टिंडर: टिंडर पर रिपोर्ट करने के लिए आप यूजर का प्रोफाइल सलेक्ट करें और उसपर नीचे जा कर रिपोर्ट सलेक्ट करें. रिपोर्ट के साथ-साथ टिंडर यूजर को ब्लॉक करने का भी ऑप्शन देता है. टिंडर पर शिकायत से जुड़ी अधिक जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)