Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Readers blog  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंधविश्वास छोड़ें, विज्ञान पर भरोसा करें-खतरनाक नहीं है सूर्यग्रहण

अंधविश्वास छोड़ें, विज्ञान पर भरोसा करें-खतरनाक नहीं है सूर्यग्रहण

कुछ खबरिया चैनल लोगों में ये कहकर भय पैदा कर रहे हैं कि वे इस आकाशीय घटना से बचकर रहें.

रोहित शर्मा विश्वकर्मा
ब्लॉग
Updated:
Solar Eclipse : 21 जून को साल का पहला सूर्यग्रहण (प्रतीकात्मक तस्वीर)
i
Solar Eclipse : 21 जून को साल का पहला सूर्यग्रहण (प्रतीकात्मक तस्वीर)
(फोटो- i stock)

advertisement

21 जून, 2020 को भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण होने जा रहा है. यह सूर्यग्रहण भारत में सुबह 9 बजकर 15 मिनट 58 सेकंड पर शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 4 मिनट 1 सेकंड पर समाप्त होगा. ऐसा पूर्ण सूर्यग्रहण दुनिया में पहली बार नहीं घटित होगा लेकिन इस आकाशीय घटना के बारे में अजीब बातें बताई जा रही हैं. हमारे देश में कुछ खबरिया चैनल लोगों में ये कहकर भय पैदा कर रहे हैं कि वे इस आकाशीय घटना से बचकर रहें.

‘विज्ञान की कसौटी पर कसें’

आज का युग विज्ञान के युग के तौर पर जाना जाता है इसलिए आज हम किसी भी घटना को तर्क और विज्ञान की कसौटी पर रखते हैं. सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण जैसी आकाशीय घटनाओं को भी हमें तर्क और विज्ञान की कसौटी पर रखना चाहिए.

भौगोलिक सिद्धांत के अनुसार जब धरती अपनी धुरी पर घूमते हुए इस स्थिति में आ जाती है कि धरती, चंद्रमा और सूर्य एक लाइन में हो जाते हैं तब सूर्य ग्रहण होता है और जब चंद्रमा, सूर्य और धरती एक लाइन में आ जाते हैं तो चंद्रग्रहण होता है.

वक्त के साथ बदली सोच

यह एक सामान्य आकाशीय घटना है जिसका खास प्रभाव समुद्र की सतह पर नजर आता है जहां सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के वक्त समुद्र में ज्वारभाटा आता है. सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बाद से घट रही हैं, जब धरती पर मानव की उत्पत्ति नहीं हुई थी.

शुरू में मनुष्य इन आकाशीय घटनाओं को लेकर आशंकित रहा होगा क्योंकि उनके बारे में इसे कोई ज्ञान नहीं था. लेकिन विज्ञान और टेक्नोलॉजी की तरक्की के साथ इन आकाशीय घटनाओं के बारे में मनुष्य के विचार में बदलाव आता गया और इस प्रकार उनका इन घटनाओं से डरने की भावना धीरे-धीरे समाप्त होती गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके विपरीत भारत में इन आकाशीय घटनाओं से लोगों में अभी भी डर व्याप्त है. लोगों में डर फैलाने की अहम भूमिका ज्योतिषी निभा रहे हैं क्योंकि यह घटनाएं उनको मोटी कमाई करने का अवसर प्रदान करती हैं. यह दुर्भाग्य की बात है कि हमारे समाज में लोग अभी भी अंधविश्वास से ग्रस्त हैं, जबकि बाकी दुनिया के लोगों ने उस रास्ते को अपनाया है जो उन्हें तथ्यों की ओर ले जाता है.

(रोहित शर्मा विश्वकर्मा एक स्वतंत्र पत्रकार हैं. लेख में छपे विचार उनके अपने हैं. इनसे क्विंट हिंदी का रजामंद होना जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Jun 2020,07:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT