Ind vs Aus Cricket Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया

ICC वर्ल्ड कप 2019 में भारत का दूसरा मैच लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs Australia Cricket Live Score Streaming Updates in Hindi
i
India vs Australia Cricket Live Score Streaming Updates in Hindi
(फोटोः ICC)

advertisement

ICC वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया. भारत के 352 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50वे ओवर की आखिरी गेंद पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए शिखर धवन ने 117 रन बनाए, जबकि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए.

भारत की वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर ये चौथी जीत है. शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

India vs Australia- क्विंट हिंदी पर देखिए भारत की इस जीत का एनालिसिस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Ind vs Aus: भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 50वीं जीत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 137वें वनडे मैच में भारत की ये 50वीं जीत हैं. आज की जीत से से हासिल कुछ ऐसे ही दिलचस्प आंकड़ों और रिकॉर्ड्स जानने के लिए यहां क्लिक करें.

ये हैं मैच के हाईलाइट्स-

Ind vs Aus Live Score: शिखर धवन मैन ऑफ द मैच

ओपनिंग करते हुए 109 गेंद पर 117 रन बनाने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

(Photo: ICC)

Ind vs Aus Live Score: भारत की इस जीत की कुछ खास बातें

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: 20 साल पुरानी हार का बदला

20 साल पहले 1999 वर्ल्ड कप में इसी मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 77 रन से हराया था. उस मैच में अजय जड़ेजा ने शतक लगाया था लेकिन भारत हार गया था. लेकिन आज शिखर धवन के शतक की बदौलत 20 साल पुरानी उस हार का हिसाब भी चुका दिया है.

Ind vs Aus Live Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया, वर्ल्ड कप में दूसरी जीत

  • मैच की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर ने एडम जांपा को आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 50वें ओवर में 316 रन पर आउट हो गई.
  • जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल ने भी 2 विकेट लिए.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: स्टार्क भी आउट, भारत की जीत तय

50वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्टार्क रन आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर गए.

Ind vs Aus Live Score: कैरी की लड़ाई जारी, अर्धशतक लगाया

एलेक्स कैरी ने एक छोर से तेजी से रन बनाने का सिलसिला बनाए रखा है. उन्होंने सिर्फ 25 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी की.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: कमिंस आउट, 300 रन पूरे

जसप्रीमत बुमराह ने अपना तीसरा विकेट लिया और कमिंस को 8 रन पर आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के 300 रन भी पूरे हो गए हैं.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: कूल्टर नाइल भी आउट, जीत से 3 विकेट दूर भारत

बुमराह ने कूल्टनर नाइल को पैवेलियन भेज दिया है. छक्का मारने की कोशिश में मिडविकेट पर कोहली ने उनका कैच लपका. कूल्टर नाइल ने सिर्फ 4 रन बनाए. स्कोर-284/7

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: कैरी का कहर, तेजी से बनाए रन

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने आते ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए और सिर्फ 17 गेंदों में 36 रन बना लिए हैं. उनके साथ क्रीज पर हैं नाथन क्लूटर नाइल, जिन्होंने पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन बनाए थे.

Ind vs Aus Live Score: 43 ओवर के बाद स्कोर 269/6

एलेक्स कैरी ने चहल के ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा. अभी भी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 42 गेंद में 84 रन की जरूरत है, लेकिन टीम के पास सिर्फ 4 विकेट बचे हैं.

Ind vs Aus Live Score: मैक्सवेल भी आउट, चहल को दूसरी सफलता

खतरनाक साबित हो रहे ग्लेन मैक्सवेल को चहल ने आउट कर दिया. चहल की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मैक्सवेल गेंद को ऊंचा मार बैठे. धवने की जगह फील्डंग कर रहे रविंद्र जड़ेजा ने शानदार कैच लिया. मैक्सवेल 14 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: भुवी ने दिया एक और झटका, 5 विकेट गिरे

भुवनेश्वर कुमार ने 40वें ओवर में ही दूसरा विकेट भी ले लिया. स्मिथ के आउट होने के बाद क्रीज पर आए मार्कस स्टोइनिस भी आउट हुए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: भारत को चौथी सफलता, स्मिथ आउट

भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर स्मिथ LBW हो गए. स्मिथ 69 रन बनाकर आउठ हुए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: मैक्सवेल ने आते ही लगाए चौके

ख्वाजा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही पहली 4 गेंदों पर 3 चौके और एक रन लिया. इसमें से 2 चौके लगातार भुवनेश्वर पर पड़े.

Ind vs Aus Live Score: उस्मान ख्वाजा आउट, तीसरा विकेट गिरा

बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे खेलने की कोशिश में उस्मान ख्वाजा विकेट पर ही गेंद मार बैठे. ख्वाजा 42 रन बनाकर पैवेलियन लौटे.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Cricket Match Score: 200 के पार ऑस्ट्रेलिया

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Cricket Match Score: कुलदीप पर ख्वाजा ने लगाई लगातार बाउंड्री

36वां ओवर कराने आए कुलदीप की दूसरी गेंद पर ख्वाजा ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा. अगली गेंद पर मिडविकेट में एक चौका भी लगाया.

Cricket Match Score: स्मिथ की फिफ्टी, स्कोर 180/2

स्मिथ ने करियर की 21वीं फिफ्टी लगाई. कुलदीप यादव की गेंद पर चौका जड़कर स्मिथ ने अर्धशतक लगाया. फिफ्टी तक पहुंचने में स्मिथ ने 60 गेंद लीं.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

क्रिकेट लाइव स्कोर: 33 ओवर के बाद स्कोर 173

ऑस्ट्रेलिया के अभी तक सिर्फ 2 विकेट गिरे हैं, लेकिन रनरेट कम है. अभी भी 17 ओवरों में 180 रन की जरूरत है.

क्रिकेट लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे

28.2 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. टीम के 2 विकेट गिरे हैं. अभी क्रीज पर स्टीव स्मिथ 41 और उस्मान ख्वाजा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

क्रिकेट लाइव स्कोर: डेविड वॉर्नर भी आउट, चहल ने लिया विकेट

25वें ओर की चौथी गेंद पर चहल ने वॉर्नर को पैवेलियन भेज दिया. वॉर्नर ने 56 रन बनाए. चहल की गेंद पर डीप मिडविकेट के ऊपर से खेलने की कोसिश की लेकिन, बाउंड्री पर भुनवेश्वर ने बिना किसी परेशानी के कैच पकड़ लिया.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: जाधव के ओवर में 14 रन, स्कोर- 121/1

अपना पहला ओवर कराने आए केदार जाधव पर स्मिथ ने पहले एक छक्का जड़ा और फिर आखिरी गेंद पर एक चौका भी जड़ा.

Ind vs Aus Live Score: वॉर्नर का अर्धशतक, स्कोर- 106/1

वॉर्नर ने 77वीं गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये वॉर्नर के करियर की 19वीं फिफ्टी है. वो अब तक 14 शतक भी लगा चुके हैं.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

21वें ओवर णें गेंदबाजी के लिए लौटे बुमराह की पहली ही गेंद पर थर्डमैन के पास वॉर्नर को चौका मिला और ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो गए हैं.

Ind vs Aus Live Score: 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 99 रन

ऑस्ट्रेलिया का एक ही विकेट अभी तक गिरा है. वॉर्नर 45 और स्मिथ 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया की रन गति पर लगाम लगी है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, फिंच आउट

14वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेने की कोशिश में फिंच रन आउट हो गए. फिंच ने 35 गेंद पर 36 रन बनाए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: भारत की बैटिंग से दिग्गज भी खुश

वीरेंद्र सहवाग और लक्ष्मण समेत दिग्गजों ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी की तारीफ की है.

Ind vs Aus Live Score: पांड्या पर पड़े 3 चौके, 10वें ओवर में स्कोर- 48/0

वॉर्नर और फिंच ने पारी के 10वें ओवर में 19 रन ठोक दिए. वॉर्नर ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा और उसके बाद फिंच ने अगली तीन गेंदों में 6,4 और 4 मारे.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

353 रन का टारगेट चेज करने उतरी कंगारू टीम की धीमी शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने बेहद धीमी शुरुआत की है. पहले 7 ओवरों में खेलते हुए खेलते हुए कंगारू टीम ने 19 रन बनाए हैं. फिलहाल क्रीज पर डेविड वॉर्नर और ऐरोन फिंच मौजूद हैं.

India vs Australia Live Score: विकेट पर लगी गेंद, पर बेल्स नहीं गिरी

जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद को वॉर्नर ने रोका लेकिन गेंद उनके विकेट पर जा लगी. इसके बावजूद बेल्स नहीं गिरी और वॉर्नर आउट होने से बचे.

India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, स्कोर 3/0

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ओपनिंग के लिए आए हैं. भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने कराया.

India vs Australia Live Score: भारत ने बनाए 352 रन

राहुल ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर भारत को 350 के पार पहुंचाया. आखिरी ओवर में 14 रन निकाले जबकि 2 विकेट खोए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Australia Live Score: 82 रन बनाकर कोहली आउट

50वें ओवर पांचवी गेंद पर कोहली आउट हो गए. स्टोइनिस की स्लोअर गेंद पर कोहली ने मिडऑफ के ऊपर से 6 रन मारने की कोशिश की, लेकिन आउठ हो गए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Australia Live Score: केएल राहुल का पहली ही गेंद पर 6

धोनी के आउट होने के बाद क्रीज पर आए केएल राहुल ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आने वाले राहुल आज चौथा विकेट गिरने के बाद आए.

India vs Australia Live Score: भारत का चौथा विकेट गिरा, धोनी आउट, स्कोर- 338/4

50वें ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने अपनी ही बॉलिंग पर धोनी का बेहतरीन कैच पकड़ा. धोनी ने तेजी से 14 गेंद पर 27 रन बनाए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Australia Live Score: 48.1 ओवर के बाद भारत 331 रन

कोहली 80 पर और धोनी 20 रन पर टिके हुए हैं. धोनी ने स्टार्क पर एक छक्का और एक चौका जड़ दिया है.

India vs Australia Live: मैच देखने पहुंची धोनी की बेटी जीवा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

India vs Australia Live: पांड्या आउट, स्कोर- 301/3

पांड्या को पैट कमिंस ने आउट कर दिया. पांडया ने 27 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रन बनाए और भारत को 300 के पार पहुंचाया.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Australia Live: भारत के 300 रन पूरे, पांड्या आउट

पांड्या और कोहली ने रनों की रफ्तार को बढाया है और 300 रन के पार पहुंचाया. हालांकि हार्दिक पांड्या 48 रन पर आउट हो गए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Australia Live: पांड्या का हमला, कमिंस पर लगातार बाउंड्री

44वें ओवर की पहली गेंद पर पांड्या ने स्ट्रेट बाउंड्री के पार छक्का जड़ा. दूसरी गेंद पर स्क्वेयर कट लगाकर एक चौका भी जड़ा. पांड्या ने क्रीज में आने के बाद से 3 छक्के और 3 चौके मारे हैं.

India vs Australia Live: विराट की फिफ्टी, स्कोर- 238/2

विराट ने 55वीं गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया है. ये विराट के करियर का 50वां अर्धशतक है.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

India vs Australia Live: 40 ओवर के बाद भारत के 236 रन

विराट कोहली अपनी फिफ्टी से सिर्फ एक रन दूर हैं. उनके साथ हार्दिक पांड्या हैं, जो 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

India vs Australia Live: पांड्या को जीवनदान, स्कोर-225/2

धवन के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बैटिंग के लिए आए. अपनी पहली ही गेंद पर उन्हें जीवनदान मिल गया. विकेटकीपर कैरी उनका कैच नहीं पकड़ पाए.

India vs Australia Live: शिखर धवन आउट, स्कोर- 220/2

37वें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में धवन गेंद को ऊंचा खेल बैठे. वहां नाथन लायन ने उनका कैच पकड़ लिया. धवन 109 गेंद में 117 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल स्टार्क ने अपना पहला विकेट लिया.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

India vs Australia Live: धवन का शतक और उनके रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन का ये चौथा शतक है. इसके अलावा और कौन से निजी रिकॉर्ड धवन ने इस शतक के साथ बनाए, उन पर एक नजर-

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

India vs Australia Live: ICC टूर्नामेंट्स के हीरो धवन को अश्विन का सलाम

Ind vs Aus Live Score: शिखर धवन का शतक, स्कोर 188/1

33वें ओवर की चौथी गेंद पर तेजी से सिंगल चुराने की कोशिश की , लेकिन कोहली को वापस नॉन स्ट्राइक एंड पर लौटना पड़ा. फील्डर का हिट विकेट पर लगा और फिर दोनों ने एक रन पूरा किया. थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया और धवन ने अपना 17वां शतक पूरा किया.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: 30 ओवर पूरे, स्कोर- 170/1

  • शिखर धवन 96 रन पर टिके हुए हैं.
  • कोहली ने 13 रन बना लिए हैं.

Ind vs Aus Live Score: 90 के पार धवन, स्कोर- 164/1

  • शिखर धवन 91 रन पर पहुंच गए हैं और अपने 17वें शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
  • शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 3 शतक जड़े हैं.

Ind vs Aus Live Score: कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी

  • रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.
  • कोहली का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा है.
  • कोहली ने वर्ल्ड चैंपियन टीम के खिलाफ 1645 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं.

Ind vs Aus Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट

  • 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा 57 रन बनाकर आउट हो गए.
  • नाथन कूल्टर नाइल की गेंद को थर्डमैन के ऊपर से खेलने की कोशिश में बल्ले का किनारा विकेटकीपर एलेक्स कैरी के ग्लव्स में चला गया.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs Aus Live Score: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित के 2000 रन

  • रोहित शर्मा ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लिए हैं.
  • रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें से 209 रन की शानदार पारी भी शामिल है.
  • टॉप पर अभी भी सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 3077 रन बनाए थे.

लाइव स्कोरः रोहित ने भी लगाया अर्धशतक

  • रोहित की अच्छी फॉर्म जारी है और लगातार दूसरे मैच में 50 के पार पहुंचे हैं.
  • 21वें ओवर में स्टार्क की पहली गेंद पर चौका जड़कर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • रोहित के वनडे करियर की ये 42वीं फिफ्टी है.
  • पिछले मैच में रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

क्रिकेट लाइव स्कोरः 19वें ओवर में 100 रन पूरे

  • भारत ने 19वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं.
  • धवन और रोहित के बीच ये 15वीं शतकीय साझेदारी है.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

क्रिकेट लाइव स्कोरः धवन की फिफ्टी को एक्सपर्ट्स ने भी सराहा

India vs Australia Live: शिखर धवन का अर्धशतक, स्कोर- 95/0

  • शिखर धवन ने इस वर्ल्ड कप का अपना पहला अर्धशतक लगाया है. धवन ने सिर्फ 53 गेंद पर फिफ्टी पूरी की.
  • ये धवन के करियर का 27वां अर्धशतक है. इसके अलावा धवन ने 16 शतक भी लगाए हैं.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

India vs Australia Live: रोहित ने जड़ा मैच का पहला 6

17वें ओवर में कूल्टर नाइल की पहली ही गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ा.

India vs Australia Live: तो ये हैं धोनी के नए ग्लव्स

ग्लव्स पर हुए बवाल के बाद आखिर धोनी को ग्लव्स बदलने पड़े हैं.

Ind vs Aus Live Score: 16वें ओवर में 6 रन, स्कोर- 81/0

  • मार्कस स्टोइनिस के ओवर की पहली गेंद पर धवन ने स्टाइलिश अपर कट लगाया और विकेटकीपर के ऊपर से गेंद चार रन के लिए गई
  • हालांकि, स्टोइनिस ने अगली 5 गेंद पर सिर्फ 2 रन दिए.

Ind vs Aus Live Score: पावर-प्ले के बाद रन-रेट में तेजी, स्कोर- 75/0

  • पहले 10 ओवरों में सिर्फ 41 रन बनाने वाले भारतीय ओपनर्स ने अगले 5 ओवरों में ज्यादा तेजी से रन बनाए हैं.
  • 11वें ओवर से लेकर 15वें ओवर तक शिखर और रोहित ने 34 रन जोड़े हैं.
  • रोहित 31 और शिखर 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

Australia versus India Live score: भारत के 50 रन पूरे

एडम जांपा की गेंद पर धवन ने कट लगाकर चौका जड़ा और टीम के 50 रन पूरे हुए.

धवन और रोहित ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलवाई है.(फोटोः BCCI)

Australia versus India Live score: धीमी है पिच?

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक पिच धीमी है.

Ind vs Aus Live Score: 10ओवर में भारत की सधी शुरुआत

  • भारत ने पहले पावर-प्ले में ज्यादा रन तो नहीं बनाए हैं, लेकिन दोनों ओपनर विकेट पर टिके हैं.
  • शिखर धवन 27 और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

World Cup live Score: सचिन को लेकर अब भी उतनी ही दीवानगी

ओवल स्टेडियम में पहुंचने पर फैंस ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को घेर लिया. सचिन इस वर्ल्ड कप में कमेंटरी में भी हाथ आजमा रहे हैं.

Ind vs Aus Live Score: स्टेडियम में पहुंचे जोशीले फैंस

ओवल स्टेडियम में भारतीय फैंस रंग-बिरंगे अंदाज में टीम का जोश बढ़ाने पहुंचे हैं.

Ind vs Aus Live Score: पहले 2 ओवर में 7 रन

  • शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर बने हुए हैं.
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड काफी अच्छा है.
  • रोहित ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक भी लगाया था.

Ind vs Aus Live Score: रोहित को जीवनदान

  • दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कूल्टर नाइल ने रोहित का कैच छोड़ दिया
  • स्टार्क की गेंद पर स्क्वेयर लेग की तरफ रोहित का फ्लिक हवा में उछला और कूल्टर नाइल की ओर मुश्किल कैच गया, जिसे वो पकड़ नहीं पाए.

Ind vs Aus Live Score: एक नजर डालिए दोनों टीमों पर

Ind vs Aus Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं

  • साउथ अफ्रीका को हराने वाली भारतीय टीम ही इस मैच में भी उतरी है.
  • ऑस्ट्रेलिया ने भी वही टीम उतारी है, जिसने पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी.

IND vs AUS, Score Updates: विराट कोहली ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला

  • लंदन के ओवल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले का टॉस भारत ने जीता है.
  • विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका को हराने वाली प्लेइंग इलेवन को ही बरकरार रखा है.

Ins vs Aus Live Updates: खुद विराट कोहली से जानिए 'चेज' करते हुए सफलता का राज!

स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया मैच के लिए ओवल स्टेडियम पहुंच चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में दी थी वेस्टइंडीज को मात

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था. इस जीत के लिए हालांकि उसे संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन उस संघर्ष ने बता दिया था कि ऑस्ट्रेलिया क्यों कुछ ही महीनों में खिताब की दावेदार टीम के रूप में नजर आने लगी है.

पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने किया था शानदार प्रदर्शन

पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था. शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने विकेट निकाले थे तो वहीं भुवनेश्वर ने रन रोके थे. इनके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया था.

ICC वर्ल्ड कप 2019: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत

भारतीय टीम रविवार को ICC वर्ल्ड कप 2019 के अपने दूसरे मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

Published: 09 Jun 2019,01:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT