ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की Aus के खिलाफ जीत की फिफ्टी, जानिए खास रिकॉर्ड और आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन का ये चौथा शतक है. जबकि वनडे करियर का उनका 17वां शतक है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे रोमांचक मुकाबले में भारत ने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया. भारत की ओर से दिए गए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 316 रन पर ढेर हो गई. भारत की टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी जीत है, अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी. आइए आपको बताते हैं इस मैच के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में...

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 12 मैचों में चौथा मुकाबला जीता है. पहली बार साल 1983 में भारत 118 रन से जीता. 1987 में दिल्ली में 56 रन से जीत मिली. 2011 में अहमदाबाद में पांच विकेट से मुकाबला जीता और अब 2019 में 36 रनों से जीत हासिल की.
  • ICC टूर्नामेंट में रविवार को शिखर धवन ने छठा शतक लगाया है. वर्ल्ड कप में ये उनका तीसरा शतक है. इंग्लैंड में चौथा शतक है. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले धवन दूसरे भारतीय बन गए हैं.
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन का ये चौथा शतक है. जबकि वनडे करियर का उनका 17वां शतक है.
  • वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर (352 रन) बनाए हैं. साथ ही वर्ल्ड कप में भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है.
  • रोहित शर्मा ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तेंदुलकर (3077) अभी भी टॉप पर हैं.
  • 1999 में लीड्स में पाकिस्तान से हारने के बाद ये पहली बार है जब वर्ल्ड कप में रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हार मिली है. इससे पहले लगातार 19 मैच ऑस्ट्रेलिया ने रनों का पीछा करते हुए जीते हैं.
  • वनडे मैचों के इतिहास की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का अर्धशतक लगा दिया है. यानी कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को 50वां मुकाबला जीता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×