advertisement
अफगानिस्तान में मौजूदा उथल पुथल को देखते हुए, यह सवाल उठ रहा है कि क्या अफगानिस्तान की टीम आगामी टी-20 विश्वकप मे भाग लेगी, हालांकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दुबई में होने वाले शोपीस इवेंट में जाने का तय किया है.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर हिमकत हसन ने ANI से बात करते हुए कहा कि टी-20 विश्व कप के लिए टीम तैयार है. और बोर्ड तैयारियों में मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को शामिल करने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के साथ आगे बढ़ना चाहता है.
उन्होंने कहा कि हम टी-20 विश्व कप में खेलेंगे, तैयारी जारी है और खिलाड़ी अगले कुछ दिनों में काबुल में प्रशिक्षण शुरू करेंगे. हम ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को शामिल करने वाली श्रृंखला के लिए एक स्थान की तलाश कर रहे हैं. यह शोपीस इवेंट के लिए एक अच्छी तैयारी होगी. उन्होंने आगे बताया,
"हम अपने खिलाड़ियों और उनके परिवार वालो के मदद के लिए हमेशा मौजूद हैं, हम उनके लिए जो भी संभव होगा वो करेंगे, चीज़ें पहले के मुकाबले ज्यादा प्रभावित नही है. इसिलिए चिंता की कोई बात नहीं है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)