Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से हटाया गया, रहाणे को कमान

स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से हटाया गया, रहाणे को कमान

स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम लीडरशिप ने प्लान बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग की है.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
स्टीव स्मिथ को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से हटा दिया है
i
स्टीव स्मिथ को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से हटा दिया है
(फोटो: क्विंट)

advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग का आरोप लगने के बाद स्टीव स्मिथ को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से हटा दिया गया है. आजिंक्य रहाणे को टीम ने कैप्टन बनाया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्मिथ पर आईसीसी ने 1 टेस्ट मैच का बैन लगा दिया था. साथ ही मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना भी वसूला जाएगा.

बता दें, दो साल बाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में वापसी कर रही है. टीम ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव इस सीजन के लिए कप्तानी सौंपी थी. पिछले सीजन में स्टीव राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान थे.

स्टीव स्मिथ ने माना है कि उनकी टीम लीडरशिप ने प्लान बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग की है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. स्मिथ ने इसके लिए शर्मिंदगी भी जाहिर की है.

बैनक्रॉफ्ट को दी थी प्लान को अंजाम देने की जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ग्राउंड पर टेंपरिंग का जिम्मा कैमरन बैनक्रॉफ्ट को दिया था. उन्हें स्टिक टेप के जरिए ग्राउंड से कड़े पत्थरों को उठाकर गेंद पर रगड़ना था, ताकि गेंद की स्थिति बदल जाए और स्विंग होने लगे.

बैनक्रॉफ्ट पर एक मैच का प्रतिबंध और 100 फीसदी मैच का जुर्माना लगाया गया है. दुखी बैनक्रॉफ्ट ने बताया कि जैसे ही उन्हें महसूस हुआ कि उनकी हरकत को कैमरों में कैद कर लिया गया है, वे नर्वस हो गए. बैनक्रॉफ्ट ने स्टिक टेप को अपने अंडरवियर में छुपाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आशीष नेहरा ने किया स्मिथ का बचाव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें आईपीएल से नहीं हटाना चाहिए. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है और ये बड़ी बात है.

नेहरा ने कहा, ‘‘दोनों ऑस्ट्रेलिया के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें खोना किसी भी आईपीएल टीम के लिए काफी मुश्किल होगा. मेरा तो यह मानना है कि जो हो गया वो हो गया और अब हमें आगे बढ़ना चाहिए. क्रिकेट या किसी दूसरे खेल में अच्छी और बुरी चीजें होती रहती है, इन चीजों को छोड़ कर आगे बढ़ना चाहिए. उन्हें कप्तान बनाना या नहीं बनाना उनकी टीमों (आईपीएल) के ऊपर है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Mar 2018,03:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT