आईपीएल नीलामी में जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसी के साथ 2018 की इस नीलामी में वो सबसे महंगे भारतीय बन गए हैं. ऐसे में जानते हैं उन टॉप 5 भारतीय क्रिकेट सितारों के बारे में जिनका लगा है जैकपॉट-
जयदेव उनादकट, राजस्थान रॉयल्स
जयदेव उनादकट को खरीदने के लिए पंजाब और चेन्नई में कड़ी टक्कर चली. इस बीच राजस्थान रॉयल्स भी मैदान में कूद पड़ी और आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर जयदेव को खरीद लिया है.
के एल राहुल, किंग्स 11 पंजाब
भारतीय सलामी बल्लेबाजी के एल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ की भारीभरकम रकम में खरीदा है. 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले राहुल जैसे ही नीलामी में उतरे, सभी टीमें इन पर टूट पड़ीं.
मनीष पांडेय, हैदराबाद सनराइजर्स
भारतीय बल्लेबाजों पर पैसों की खूब बारिश हो रही है. मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीद लिया है. पांडे पहले केकेआर के साथ थे.
क्रुणाल पांड्या, मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने राइट टू मैच कार्ड के जरिए क्रुणाल पांड्या को अपने पाले में रखा. मुंबई ने 8 करोड़ 80 लाख में उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया.
संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स
युवा संजू सैमसन इस नीलामी में भी मालामाल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 8 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)