Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asian Games 2023 का समापन, भारत ने 107 मेडल जीता, आखिरी दिन 12 पदक अपने नाम किया

Asian Games 2023 का समापन, भारत ने 107 मेडल जीता, आखिरी दिन 12 पदक अपने नाम किया

19वें एशियाई खेलों में भारत ने अब तक के सबसे ज्यादा 107 पदक जीते.

नसीम अख्तर
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Asian Games 2023 का हुआ समापन,भारत ने आखिरी दिन 12 मेडल अपने नाम किया</p></div>
i

Asian Games 2023 का हुआ समापन,भारत ने आखिरी दिन 12 मेडल अपने नाम किया

फोटो - PTI

advertisement

चीन के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) की क्लोजिंग सेरेमनी संपन्न हुई. 15 दिन चले एशियन गेम्स के आखिरी दिन भारत ने कुल 12 मेडल अपने नाम किए. 19वें एशियाई खेलों में भारत ने अब तक के सबसे ज्यादा 107 पदक जीते. कुल 107 मेडल्स में 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. एशियन गेम्स के समापन समारोह में पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारतीय ध्वजवाहक रहे. प्रत्येक 4 सालों में आयोजित होने वाला एशियन गेम्स अब 2026 में जापान में होगा.

चीन के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ एशियन गेम्स 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी संपन्न हुई.

फोटो - PTI

15 दिन चले एशियन गेम्स के 19वें सीजन का आज बेहतरीन तरीके से समापन हो गया.

फोटो - PTI

इस बार एशियन गेम्स में 45 देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया था.

फोटो - PTI

भारत ने एशियाई खेलों का समापन शानदार प्रदर्शन के साथ किया और आखिरी दिन 12 मेडल अपने नाम किया.

फोटो - PTI

19वें एशियाई खेलों में भारत ने अब तक के सबसे ज्यादा 107 पदक जीते. कुल 107 मेडल्स में 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल हैं.

फोटो - PTI

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीरंदाजी और कबड्डी में दो-दो मेडल के साथ भारत ने 6 गोल्ड सहित आज 12 मेडल जीते.

फोटो - PTI

शनिवार को सत्सिकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने बैडमिंटन में ऐतिहासिक पहला गोल्ड मेडल जीता.

फोटो - PTI

एशियन गेम्स के समापन समारोह में पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारतीय ध्वजवाहक थे.

फोटो - PTI

एशियाई खेलों में भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. कुल मेडल्स की संख्या 107 है, जो पिछले उच्चतम 70 मेडल्स से बड़े अंतर से ज्यादा है.

फोटो - PTI

एशियन गेम्स प्रत्येक 4 सालों में आयोजित किया जाता है.अगला एशियन गेम्स 2026 में जापान में होगा.

फोटो - PTI

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT