एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के 14वें दिन भारत की बेटियों ने कमाल कर दिया. महिला कबड्डी दल ने चीन को हराकर गोल्ड जीता है. इसके साथ ही, भारत ने अपने 100 मेडल पूरे कर लिए. भारत की झोली में 14वें दिन 3 स्वर्ण पदक समेत 5 मेडल आए. आइए जानते हैं कि किन-किन गेम्स में भारत ने अबतक कितने मेडल जीते हैं?
यहां स्लाइड कर भारत के गोल्ड पदकवीरों को देखें
7 अक्टूबर को भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को 26-24 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. भारत के झोली में ये 25वां गोल्ड मेडल है.
भारतीय दल ने अब तक, 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज भारत के खिलाड़ियों ने अपने नाम किए हैं.
इससे पहले, कम्पाउंड आर्चरी में बेहतरीन प्रदर्शन से ओजस ने देश को गोल्ड दिलाया. कम्पाउंड आर्चरी में अभिषेख वर्मा ने सिल्वर मेडल जीता है. वहीं, आर्चरी में ज्योति सुरेखा वेन्नाम ने भी गोल्ड मेडल जीता. भारत को कंपाउंड तीरंदाजी में कांस्य से संतोष करना पड़ा. अदिति स्वामी ने ये पदक जीता है.
यहां स्लाइड कर देखें भारत की 100 मेडल की टैली
एशियन गेम्स में भारत के 100 मेडल पूरे होने पर PM मोदी ने दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 100 मेडल पूरे होने पर ट्वीट कर भारतीय दल को बधाई दी. उन्होंने लिखा "एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि! भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं. मैं अपने अभूतपूर्व एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं, जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. प्रत्येक विस्मयकारी प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है."
10 अक्टूबर को एथलीटों से मिलेंगे पीएम
पीएम मोदी ने आगे लिखा "मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं."
इससे पहले 2018 में जकार्ता में भारतीय दल ने अच्छा प्रदर्शन किया था. भारतीय दल ने 70 पदक जीते थे, जिसमें 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य थे.
इस बार हांगझोऊ में भारतीय एथलेटिक्स टीम में कई बड़े एथलीट के नाम शामिल हैं, जिनमें जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज के रजत पदक विजेता अविनाश साबले और महिलाओं की बाधा दौड़ की सनसनी ज्योति याराजी जैसे एथलीट हैं.
वहीं, विश्व चैंपियन निकहत जरीन और ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन की अगुवाई वाली मुक्केबाजी टीम और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और अंतिम पंघाल की कुश्ती टीम भी इस बार एशियन गेम्स का हिस्सा हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)