Home Sports All sports Asian Games Day 11: तीरंदाजी-जेवलीन थ्रो में भारत को गोल्ड, देश के खाते में अब तक 81 मेडल
Asian Games Day 11: तीरंदाजी-जेवलीन थ्रो में भारत को गोल्ड, देश के खाते में अब तक 81 मेडल
Asian Games 2023: भारत ने 35 किमी रेस वॉक मिक्स्ड टीम फाइनल में भी कांस्य पदक जीता.
क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
i
Asian Games Day 11: तीरंदाजी में भारत को गोल्ड, देश के खाते में अब तक 71 मेडल
फोटो: X
✕
advertisement
चीन (China) के हांग्जो (Hangzhou) में चल रहे एशियाई खेल (Asian Games 2023) के 11वें दिन बुधवार, 4 सितंबर को भारत ने कंपाउंड तीरंदाजी मिक्स्ड टीम फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है. ज्योति सुरेखा वेन्नम और प्रवीस ओजस देवताले शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने भारत को बेस्ड एशियाड मेडल टैली में आगे बढ़ाया. शाम होते-होते भारत ने जेवलिन थ्रो और रिले रेस में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने फिर से अपना हुनर दिखाया. इस बीच, भारत ने 35 किमी रेस वॉक मिक्स्ड टीम फाइनल में भी कांस्य पदक जीता. भारत के एशियन गेम्स 2023 में अब तक कुल 81 मेडल हो गए हैं. देखिए तस्वीरें.
नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड और किशोर जेना ने सिल्वर मेडल जीता.
फोटो: X
विथ्या रामराज, ऐश्वर्या मिश्रा, प्राची और सुभा वेंकटेशन की महिलाओं की 4X400 मीटर रिले टीम ने 3:27.85 का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
फोटो: X
बुधवार, 4 अक्टूबर, 2023 को शाम होते-होते 4×400m रिले रेस में भी भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. तस्वीर में नीरज चोपड़ा रिले टीम के साथ जश्न मनाते हुए.
फोटो: X
बुधवार, 4 अक्टूबर, 2023 को चीन के हांग्जो में 19वें एशियाई खेलों में मिश्रित टीम कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा के फाइनल में भारत के ओजस प्रवीण देवतले और ज्योति सुरेखा वेन्नम ने कोरिया के चैवोन सो और जाहून जू के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की और भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.
(फोटो- PTI)
गोल्ड मेडल के साथ ओजस प्रवीण देवतले और ज्योति सुरेखा वेन्नम
(फोटो- PTI)
बुधवार, 4 अक्टूबर को चीन के हांग्जो में 19वें एशियाई खेलों में मिक्स्ड टीम की 35 किलोमीटर रेस वॉक के दौरान भारत की मंजू रानी. राम बाबू-मंजू रानी ने 35 किलोमीटर रेस वॉक मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है.
(फोटो- PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मिक्स्ड टीम कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा के फाइनल में भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम ने कोरिया की चैवोन सो और जाहून जू के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करती हुईं.
(फोटो- PTI)
भारत के राम बाबू 19वें एशियाई खेलों में मिश्रित टीमों की 35 किलोमीटर रेस वॉक के दौरान मुंह धुलते हुए. राम बाबू-मंजू रानी ने 35 किलोमीटर रेस वॉक मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है.
(फोटो- PTI)
भारत की पीवी सिंधु 19वें एशियाई खेलों में महिला एकल बैडमिंटन प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्धिनी के खिलाफ खेलती हुईं.
(फोटो- PTI)
19वें एशियाई खेलों में महिलाओं के 54-57 किग्रा सेमीफाइनल मुक्केबाजी मैच के दौरान भारत की परवीन हुडा और चीनी ताइपे की लिन यू टिंग.