advertisement
चीन के हांगझोऊ में 19 सितंबर से एशियन गेम्स (Hangzhou Asian Games) का आगाज होने जा रहा है. यानी एक बार फिर निगाहें नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधू और बजरंग पुनिया जैसे सितारों पर रहेंगी. खिलाड़ियों के गले में मेडल होंगे और मैदान पर भारत का तिरंगा लहराएगा.
23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलने वाले एशियन गेम्स के इस 19वें एडिशन से जुड़ी हर जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं.
एशियन गेम्स 2023 में कुल 61 अलग-अलग स्पोर्टिंग इवेंट होंगे. इसमें से भारत 41 इवेंट्स में हिस्सा ले रहा है. खास बात ये है कि क्रिकेट और फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेल भी देखने को मिलेंगे. भारत ने 655 सदस्यों का मजबूत दल एशियन गेम्स में उतारा है. हांगझोऊ के अंदर और आस-पास 56 वेन्यू पर ये सभी स्पोर्टिंग इवेंट कराए जाएंगे. 2018 में भारत ने 570 सदस्य भेजे थे, जो 70 मेडल लाने में कामयाब रहे. इसमें 16 गोल्ड थे. मेडल के लिहाज से ये भारत का अब तक का सबसे अच्छा सीजन था.
भारत ने एशियाई खेलों में सबसे ज्यादा मेडल (254) एथलेटिक्स में जीते हैं. इसमें 79 स्वर्ण, 88 रजत और 87 कांस्य पदक शामिल हैं. इसके बाद पहलवानी और निशानेबाजी आता है, जिसमें 59 और 58 मेडल भारत की झोली में आए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम (महिला और पुरुष दोनों) पहली बार एशियन खेलों में हिस्सा ले रही हैं. इससे पहले दो ही बार 2010 और 2014 के खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था.
महिला क्रिकेट टीम के मुकाबले 21 सितंबर से शुरू होंगे और फाइनल 25 सितंबर को होगा, जबकि पुरुष टीम के मुकाबले 27 सितंबर से शुरु होंगे और फाइनल 7 अक्टूबर को होगा. ये मैच T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. भारतीय पुरुष टीम में मुख्य खिलाड़ी नहीं होंगे. मुख्य खिलाड़ी इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज और वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे. एशियन गेम्स में खेलने वाली टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं.
एथलेटिक्स में भारत ने सबसे ज्यादा 68 एथलीट उतारे हैं. इनमें सबकी निगाहें नीरज चोपड़ा पर होंगी. उन्होंने पिछली बार 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इस बार जेवलिन थ्रो का फाइनल 4 अक्टूबर को है.
होंगझोऊ में भारत के 5 ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, नीरज चोपड़ा उनमें से एक हैं. बाकी चार नाम हैं- पीवी सिंधू, लवलीना बोर्गोहेन, बजरंग पुनिया और मीराबाई चानू. टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम भी इसमें हिस्सा ले रही है.
कौन सा इवेंट कब से शुरू हो रहा है और भारत किस इवेंट में कितने खिलाड़ियों के साथ हिस्सा ले रहा है, पूरी लिस्ट देखें.
अलग-अलग इवेंट्स में कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीदें हैं. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू, शूटिंग में रुद्रांक्ष पाटिल, बैडमिंटन में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी, टेनिस में रोहन बोपन्ना, बॉक्सिंग में निखत जरीन, जेवलीन थ्रो में नीरज चोपड़ा के अलावा, हॉकी और क्रिकेट टीमों से मेडल की उम्मीदें रहेंगी.
एशियाई खेल 2023 में क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर उपलब्ध होगी और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा सभी इवेंट्स का कवरेज भी भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही देखने को मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)