ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asian Champions Trophy 2023: भारत रिकॉर्ड चौथी बार चैंपियन, मलेशिया को 4-3 से हराया

Asian Champions Trophy 2023 Final: 1-3 से पिछड़ने के बाद भारत का शानदार कमबैक, मलेशिया को 4-3 से दी मात

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Asian Champions Trophy 2023 Final: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में मलेशिया को हराकर भारतीय हॉकी टीम चौथी बार चैंपियन बन गयी है. चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले को भारत ने 4-3 से जीता. चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत ने सबसे अधिक बार यह ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है. भारत के बाद पाकिस्तान का नंबर है, जिसने तीन बार ट्रॉफी जीती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला

भारत की ओर से जुगराज सिंह ने ड्रैग फील्ड गोल से पहले ही क्वॉटर में टीम को बढ़त दिला दी थी. भारत ने शुरुआती बढ़त ले ली लेकिन मलेशिया ने अच्छी वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया. अबू कमाल अजराई ने मलेशिया के लिए शानदार फील्ड गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया.

जल्द ही भारत को एक और झटका लगा जब दूसरे क्वॉटर में मलेशिया ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. मलेशिया के लिए यह गोल रजी रहीम ने किया.

भारत की परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई. मलेशिया को एक और पेनल्टी मिला और उन्होंने फिर एक गोल किया. अमीनुद्दीन मुहम्मद ने गोल किया जो जांच के लिए टीवी रेफरी के पास गया लेकिन यह गोल वैलिड पाया था. इसके साथ मलेशिया अब दो गोल से आगे हो गया था.

तीसरे क्वॉटर में भारत ने कमबैक किया. हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक पर भारत के लिए दूसरा गोल किया. भारत को अगली सफलता जल्द ही मिली जब गुरजंत सिंह ने टीम के लिए गोल दागा. यानी स्कोर 3-3 से बराबर हो चुका था.

चौथे क्वॉटर में आकाशदीप सिंह ने गोल दागकर भारत को लीड दिला दी.

बता दें कि मुकाबला शुरू होने से पहले ही भारत फाइनल जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा था. आज के मुकाबले से पहले भारत और मलेशिया के बीच कुल मिलाकर 34 मैच हुए थे. इसमें से भारत 23 मौकों पर विजयी हुआ जबकि सात गेम हार गया था. बाकी चार मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे.

फाइनल में कैसे पहुंचा था भारत?

फाइनल मुकाबले से पहले भारत टूर्नामेंट में अजेय रहा और तालिका में शीर्ष पर रहा. टीम इंडिया ने चीन, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की जबकि जापान के खिलाफ एक मैच ड्रा खेला. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जापान को 5-0 से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई.

दूसरी तरफ मलेशिया अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी. उसे एकमात्र हार भारत के खिलाफ मिली थी. सेमीफाइनल में मलेशिया ने पिछली बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को 6-2 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी.

स्टार्टिंग लाइन-अप

भारत: कृष्ण बहादुर पाठक, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह.

मलेशिया: हफीजुद्दीन ओथमान, मुजाहिर अब्दु, मरहान जलील, अशरन हमसामी, फैजल सारी, रजी रहीम, फैज जली, अज़ुआन हसन, अबू कमाल अजराई, नजमी जाजलान, अमीरुल अज़हर.

0

जापान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

चेन्नई में शनिवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे स्थान के प्लेऑफ़ के दौरान दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर जापान ने हाई प्वाइंट पर अपने कैंपेन को खत्म किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×