advertisement
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की महिला टीमों के बीच खेले गए एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत ने 19 रनों से जीत हासिल करके गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 20 ओवर में 117 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम टारगेट से 19 रन पीछे रह गई. एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में ये भारतीय क्रिकेट का डेब्यू सीजन भी है. इससे पहले भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम ने किसी भी सीजन में भाग नहीं लिया था.
भारत की तरफ से इस मैच में ज्यादातर बल्लेबाज नाकाम रहे, लेकिन स्मृति मंधाना (46) और जेमिमा रोड्रिग्स (42) की पारी ने भारतीय टीम को एक औसत टोटल तक पहुंचने में मदद की. इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया.
कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर सिर्फ 2-2 रन बनाकर आउट हो गईं तो वहीं ऋचा घोष और शेफाली वर्मा ने सिर्फ 9-9 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से प्रबोधानी, सुगंदीका कुमारी और राणावीरा ने 2-2 विकेट हासिल किए.
भारतीय टीम गेंदबाजी करने आई तो तितास साधु श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ीं. उन्होंने 13 रन के स्कोर पर श्रीलंका का पहला और दूसरा विकेट चटकाया और 14 रन के स्कोर पर ही तीसरा विकेट भी गिरा दिया. इन झटकों के बाद श्रीलंका की रनगति बेहद धीमी हो गई.
भारत का एशियन गेम्स 2023 में ये दूसरा गोल्ड और 11वां मेडल है. इससे पहले भारत ने शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारतीय टीम मेडल तालिका में 11 मेडल के साथ फिलहाल चौथे पायदान पर है. चीन इस लिस्ट में 45 मेडल के साथ पहले नंबर पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)