Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asian Games: सोच से बदली तस्वीर, भारत ने कैसे तय किया मेडल की 'सेंचुरी' का लक्ष्य?

Asian Games: सोच से बदली तस्वीर, भारत ने कैसे तय किया मेडल की 'सेंचुरी' का लक्ष्य?

Asian Games में भारत की झोली में 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं.

सुदीप मिश्रा
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Asian Games: ऐतिहासिक प्रदर्शन: 60 सालों में पहली बार शानदार रहा भारत का एशियन गेम</p></div>
i

Asian Games: ऐतिहासिक प्रदर्शन: 60 सालों में पहली बार शानदार रहा भारत का एशियन गेम

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

एशियन गेम्स (Asian Games) का जश्न अगले कुछ दिनों तक भी जारी रहने वाला है, कई कहानियां सुनने को मिलेंगी और कई दोबारा सुनाई जाएंगी, कई विजेता सम्मानित होंगे, जो हार गए उनकी कहानियां भी सुनने को मिलेंगी, क्योंकि भारत ने इस बार 100 मेडल का जो लक्ष्य रखा था वो पूरा हो गया है.

बेशक, कुछ लोगों का पहले ही मानना ​​था कि ये लक्ष्य भारत पूरा कर लेगा, जो आशावादी थे और जो कट्टर राष्ट्रवादी थे वे भी ये जानते हैं खेल में हार-जीत होती ही है लेकिन इस बार भारत ने कमाल कर दिया.

भारत की खेल अथॉरिटी भले ही एशियन गेम्स में बड़ी जीत की बात कर रही थी लेकिन भारत जो मेडल लेकर आया है वो ये बताता है कि खिलाड़ियों की जीत उनके अभ्यास में ही दिख गई थी. और ये भी देखने को मिली कि भले ही गोल्ड नहीं तो कम से कम सिल्वर मेडल जीतने की कोशिश खिलाड़ियों की रही और वे इसमें सफल हुए.

भारतीय खिलाड़ियों का जो काफिला गया था उनमें से हर खिलाड़ी में खुद को बेहतर करने की इच्छा थी, खुद को साबित करने की इच्छा थी और अंतराष्ट्रीय एक्सपोजर पाने की इच्छा थी. भले ही वह शूटिंग टीम हो या फिर पुरुष हॉकी टीम जो 2018 में हॉकी के सेमी फाइनल में हार गई थी.

इस बार हर खिलाड़ी ये सोच कर गया था कि केवल और केवल गोल्ड या तो कुछ नहीं. अगर एथलीट अविनाश साबले की बात करें जो बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल से चूक गए थे उन्होंने खुद के प्रदर्शन पर सवाल किए और इस बार गोल्ड जीता.

और इन सबके बाद सबसे लोकप्रिय मेडल आखिरी दिन जीता गया मेडल है - बैडमिंटन युगल - ये खेल 1962 में शुरू हुआ और उसके 61 साल बाद भारत ने पहली बार इसमें गोल्ड मेडल जीता, ये जीत शानदार भी रही क्योंकि इसमें खिलाड़ियों ने दुनिया की नंबर 1 जोड़ी को हराया और इसमें भारत का शुरू से लेकर आखिरी तक दबदबा रहा केवल बीच में एक बार लीड सामने वाले खिलाड़ियों ने ली थी उसके अलावा सात्विकसाईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी का प्रदर्शन शानदार था.

इसके बाद 7 अक्टूबर को जैसे ही मेडल गिनने की शुरुआत हुई तो भारत की झोली में 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. जकार्ता में हमने 70 मेडल जीते थे, इस बार 52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. देश गर्व से भर गया है. यहां तक की मेडल टैली में सबसे ऊपर बैठे तीन देश - चीन, जापान और दक्षिण कोरिया भी इस बात को नोटिस करेंगे.

मेडल टैली

फोटो - द क्विंट 

तीरंदाजी में तीन गोल्ड मेडल (पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत, पुरुष कंपाउंड टीम और मिश्रित टीम) से लेकर 41 ब्रॉन्ज मेडल की बात हो सबकी यात्रा एक जैसी रही है - हर खिलाड़ी में धैर्य, दृढ़ संकल्प और परिस्थितियों के साथ निरंतर लड़ाई की कहानी रही है.

घुड़सवारी, सेलिंग और रोइंग ने आश्चर्यचकित कर दिया. साथ ही रेसलिंग ने भी आश्चर्य किया और 6 मेडल जीते बावजूद इसके कि पहलवानों के साथ हाल ही में क्या हुआ. बजरंग पुनिया भले ही हार गए लेकिन उन्होंने महिला पहलवानों के लिए जो स्टैंड लिया उसे आने वाली पीढ़ी, युवा और ये देश याद रखेगा.

सौरव घोषाल ने लगातार 5वां व्यक्तिगत पदक जीता लेकिन गोल्ड मेडल अभी बाकी है. यह 17 सालों में उनका 9वां एशियाई खेलों का पदक था. बैडमिंटन युगल के अलावा, एकल में एचएस प्रणय के ब्रॉन्ज ने हमें 41 साल बाद पदक दिलाया, आखिरी बार 1982 में सैयद मोदी ने ब्रॉन्ज जीता था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोगों की भावना तब चरम पर थी जब यूएस ओपन में ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने साढ़े 43 साल की उम्र में अपना पहला मिश्रित युगल गोल्ड जीता. बोपन्ना ने रुतुजा भोसले के साथ मिलकर फाइनल में चीनी ताइपे की त्सुंग-हाओ हुआंग और एन-शुओ लियांग की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-4 से हराया.

मुक्केबाजी में जीते गए पांच ब्रॉन्ज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी; हमने चार साल पहले जकार्ता में इसमें गोल्ड मेडल जीता था.

ट्रैक और फील्ड में पिछली बार से 9 मेडल अधिक रहे. जकार्ता में हमने 20 जीते जिसमें आठ गोल्ड, नौ सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज शामिल थे. इस बार चीन में हमाने 29 मेडल जीते जिनमें 6 गोल्ड, 14 सिल्वर और नौ ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

सीमा पुनिया 40 साल की उम्र में डिस्कस में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट बन गईं हैं, 2014 में गोल्ड और 2018 में ब्रॉन्ज जीतने के बाद इस खेल में उनका तीसरा मेडल है. हरमिलन बैंस ने 800 मीटर और 1500 मीटर में दो सिल्वर जीते, उनकी मां ने भी 2002 बुसान एशियाई खेलों में 800 मीटर में सिल्वर जीता था.

ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 2018 में जीता अपना भाला फेंक गोल्ड बरकरार रखा और सिल्वर मेडल भी भारत के किशोर जेना को मिला.

भारत के लिए यह खेल काफी अच्छे रहे, 62 वर्षीय राजू तोलानी ने ब्रिज में सिल्वर मेडल जीता, जबकि 15 वर्षीय अनाहत सिंह ने स्क्वैश में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते.

कंपाउंड तीरंदाजी में पांच गोल्ड मेडल का मिलना सवाल उठाता है कि आखिर इस खेल को ओलंपिक में कब शामिल किया जाएगा.

वहीं अब अगर चीन की मैडल टैली को देखें तो उन्होंने 200 गोल्ड, 111 सिल्वर और 71 ब्रॉन्ज यानी कुल 382 मेडल जीते इससे भारती की तुलना करने पर आप थोड़े दुखी हो सकते हैं लेकिन इसे नोटिस करना जरूरी है.

अब भले ही हमें लगे कि भारत और चीन के बीच फासला बड़ा है लेकिन चीन में वो सारी सुविधाएं एक खिलाड़ी को बेहतर तरीके से दी जाती है. भारत में ऐसा नहीं है. कुछ खिलाड़ियों के पास सब कुछ है, कुछ के पास करने की चाह है लेकिन सुविधाएं नहीं है.

और इसके बावजूद भारत का 107 मेडल जीतना एक बड़ी उपलब्धि है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT