Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWG 2018: भारत ने लगाई गोल्ड की हैट्रिक, सतीश शिवलिंगम रचा इतिहास

CWG 2018: भारत ने लगाई गोल्ड की हैट्रिक, सतीश शिवलिंगम रचा इतिहास

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को तीसरे दिन मिला तीसरा गोल्ड मेडल

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
CWG 2018: मेडल टैली में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत
i
CWG 2018: मेडल टैली में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत
(फोटो: AP)

advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल

सतीश कुमार शिवलिंगम ने 77 किलोग्राम कैटेगरी में जीता गोल्ड

CWG 2018: मेडल टैली में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत

पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे पर इंग्लैंड

(फोटो: द क्विंट)

ड्रॉ हुआ भारत-पाकिस्तान का हॉकी मैच

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गया. पाकिस्तान ने आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया.

मुबाशर अली की तरफ से आखिरी 7 सेकेंड में पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल के दम पर मैच में भारत के मुंह से जीत छीन ली और मुकाबला 2-2 से ड्रॉ करा दिया.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें.

वेटलिफ्टिंग में तीसरा गोल्ड

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. तीसरे दिन वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवालिंगम ने इतिहास रचते हुए भारत को एक और गोल्ड मेडल दिला दिया.

77 किलोग्राम कैटेगरी में सतीश ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 317 (स्नैच में 144 और क्लीन एंड जर्क 173) किलोग्राम वजन उठाकर इतिहास दोहराया. सतीश ने लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. 

इस कैटेगरी में इंग्लैंड के जैक ओलिवर ने सिल्वर और ऑस्ट्रेलिया के फ्रांकोइस इटोनदी ने ब्रॉन्ज जीता है.

इस गोल्ड के साथ भारत की झोली में अब तीन गोल्ड मेडल हैं. मेडल टैली में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे पर इंग्लैंड है.

श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल में

भारतीय स्वीमर श्रीहरि नटारज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

नटराज ने हीट-1 में 26.47 सेकेंड का समय निकाला. तीन हीटों में टॉप-16 तैराकों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. नटराज अपनी हीट में तीसरे जबकि कुल मिलाकर नौवें स्थान पर रहे.

वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला ब्रॉन्ज

कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन गोल्ड मेडल के बाद भारत के खाते में एक ब्रॉन्ज मेडल भी आ गया है. वेटलिफ्टिंग में 18 साल के दीपक लाथन ने 69 किलोग्राम कैटगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

पदक तालिका में तीसरे स्थान पर भारत

भारत अब पदक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गया है. उसके हिस्से दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हैं. यह तीनों पदक भारत को वेटलिफ्टिंग में मिले हैं. पहले दिन गुरुराज ने भारत को पुरुषों की 56 किलोग्राम कैटगरी में सिल्वर मेडल दिलाया था.

चानू ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्ड

भारत की महिला वेटलिफ्टर संजिता चानू ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत को इन खेलों में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. मणिपुर की संजिता ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक तरफा प्रदर्शन किया और महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटगरी में भारत की झोली में एक और गोल्ड डाला.

चानू ने स्नैच में 84 किलोग्राम का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया जो गेम रिकॉर्ड रहा. वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 108 किलोग्राम का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया और कुल 192 के कुल स्कोर के साथ सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रहीं.

नमन अगले दौर में

भारतीय बॉक्सर नमन तंवर ने कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन शुक्रवार को 91 किलोग्राम कैटगरी के अंतिम आठ में जगह बना ली है. नमन ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए अंतिम-16 के मुकाबले में तनजानिया के हारून महांदो को मात दी.

नमन ने हारून को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. नमन को यह मुकाबला जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. उन्हें संयम के साथ अपने विपक्षी की गलती का इंतजार किया और उस पर पलटवार करने का मौका नहीं गंवाया. तनजानियाई मुक्केबाज हड़बड़ी में नमन को मौके पर मौके देते चले गए जिसका फायदा नमन ने बखूबी उठाया.

बास्केटबाल: पुरूष टीम जीती, महिलाओं ने किया निराश

अमज्योत सिंह के शानदार खेल के दम पर भारत की पुरूष बास्केटबॉल टीम ने गुरुवार को 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन रोमांचक मुकाबले में कैमरून को 83-81 से हराया. पूल बी के इस मैच में पहला और दूसरा क्वार्टर भारतीय टीम के नाम रहा, जिसने जमैका पर 63-39 (27-15, 36-24) की बढ़त कायम कर ली. जमैका ने आखिरी दो क्वार्टर में 23-13 और 24-7 के स्कोर के साथ शानदार वापसी की, हालांकि कुल अंकों के मामले में वह भारत से दो अंक पीछे रहे. भारत के लिए अमज्योत ने 23 अंक बनाए.

भारतीय महिलाओं की टीम को हालांकि निराशा हाथ लगी जिसे जमैका ने 66-57 से शिकस्त दी. महिला टीम का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को मलेशिया से होगा, तो वहीं पुरूष टीम इसी दिन इंग्लैंड के खिलाफ किस्मत आजमाएगी.

भारत की टेबल टेनिस में धमाकेदार शुरूआत

भारत की महिला और पुरूष टेबल टेनिस टीमों ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम स्पर्धा में बेहतरीन आगाज करते हुए अपने दोनों मैच जीत लिए. पुरूष टीम ने उत्तरी आयरलैंड को आसानी से 3-0 के समान अंतर से हराया. महिला टीम ने श्रीलंका को 3-0 से करारी शिकस्त दी. आखिर में भारतीय टीम 3-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चानू ने बनाए तीन रिकॉर्ड

वर्ल्ड चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने तीन रिकॉर्ड बनाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन के साथ भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. चानू ने यादगार प्रदर्शन करते हुए स्नैच में कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ा.

उन्होंने तीनों प्रयासों में 80 किलो, 84 किलो और 86 किलो वजन उठाया. इसके बाद क्लीन एंड जर्क में भी अपने शरीर के वजन से दुगुना वजन उठाया.

तीन सफल प्रयासों में 103 किलो, 107 किलो और 110 किलो वजन उठाकर खेलों का ओवरआल रिकार्ड अपने नाम किया. चानू ने ग्लास्गो में पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था.

चानू ने दिलाया गोल्ड

सिल्वर मेडल के बाद अब इंडिया को गोल्ड मेडल भी मिल गया है. वेटलिफ्टिंग 48 किग्रा कैटगरी में मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.

वेटलिफ्टिंग में मिला सिल्वर

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का खाता खुल गया है. गुरुराज ने भारत को पहला पदक दिला दिया है. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में 56 किलोग्राम कैटगरी में गुरुवार को सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. गुरुराज ने स्नैच में 111 का स्कोर किया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 138 का स्कोर किया. उन्होंने कुल 249 का स्कोर करते हुए पदक अपने नाम किया.

भारत का मान बढ़ाया गुरुराज ने

नटराज ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

भारतीय तैराक श्रीहरी नटराज पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक कैटगरी के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं. ओपटस एक्वेटिक सेंटर में आयोजित इस कैटगरी में नटराज को हीट-1 में आठ खिलाड़ियों में पांचवां स्थान मिला.

उन्होंने 56.72 सेकेंड का समय निकाला. सभी हीट मिलाकर कुल 16 खिलाड़ी सेमीफाइनल में जाएंगे. इस हीट में पहले स्थान पर इंग्लैंड के इलियट क्लोग रहे जिन्होंने 55.08 का समय निकाला.वहीं दूसरा स्थान आस्ट्रेलिया के बेंजामिन ट्रेफेर्स को मिला जिन्होंने 55.30 सेकेंड का समय निकाला.

सैली पीयरसन ने नाम वापस लिया

एथलेटिक्स की पोस्टर गर्ल सैली पीयरसन ने चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से नाम वापस ले लिया. ऑस्ट्रेलिया की 100 मीटर बाधा दौड़ विश्व चैम्पियन पीयरसन ने कहा कि वह निराश है लेकिन टोक्यो ओलंपिक 2020 को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया. गोल्ड कोस्ट की रहने वाली पीयरसन ने कहा कि उसने काफी सोच समझकर फैसला लिया है.

महिला हॉकी में भारत की हार

भारतीय महिला हॉकी टीम को वेल्स ने 3-2 से मात देकर जीत हासिल कर ली. यह वेल्स की भारत पर हॉकी इतिहास में पहली जीत है. भारत को इस मैच में 15 पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वो सिर्फ एक को गोल में बदल पाई.

वेल्स के लिए लिसा डाले ने सातवें, सियान फ्रेंच ने 26वें और नताशा ने 57वें मिनट में गोल किए. भारत के लिए कप्तानी रानी ने 34वें और 41वें मिनट में निकी प्रधान ने गोल किए. भारत अपने अगले मैच में शुक्रवार को मलेशिया से भिड़ेगा.

तैराकी में वीरधवल बाहर

तैरााकी के बटरफ्लाई कैटगरी में भारत के वीरधवल ने भी हिस्सा लिया, लेकिन वो अगले दौरे के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. वीरधवल ने 24.52 सेकेंड का समय निकाला और आठ खिलाड़ियों में छठा स्थान हासिल किया.

तैराकी में साजन प्रकाश सेमीफाइनल में

भारतीय तैराक साजन प्रकाश ने पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई कैटगरी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. साजन ने इस कैटगरी की हीट-5 में पहला स्थान हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के कालुम बेन रहे जिन्होंने 24.45 सेकेंड का समय निकाला.

ये भी पढ़ें-CWG 2018 का आज से आगाज, पूरी तरह तैयार भारतीय खिलाड़ी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Apr 2018,11:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT