advertisement
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल
सतीश कुमार शिवलिंगम ने 77 किलोग्राम कैटेगरी में जीता गोल्ड
CWG 2018: मेडल टैली में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत
पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे पर इंग्लैंड
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गया. पाकिस्तान ने आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया.
मुबाशर अली की तरफ से आखिरी 7 सेकेंड में पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल के दम पर मैच में भारत के मुंह से जीत छीन ली और मुकाबला 2-2 से ड्रॉ करा दिया.
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. तीसरे दिन वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवालिंगम ने इतिहास रचते हुए भारत को एक और गोल्ड मेडल दिला दिया.
इस कैटेगरी में इंग्लैंड के जैक ओलिवर ने सिल्वर और ऑस्ट्रेलिया के फ्रांकोइस इटोनदी ने ब्रॉन्ज जीता है.
भारतीय स्वीमर श्रीहरि नटारज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
नटराज ने हीट-1 में 26.47 सेकेंड का समय निकाला. तीन हीटों में टॉप-16 तैराकों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. नटराज अपनी हीट में तीसरे जबकि कुल मिलाकर नौवें स्थान पर रहे.
कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन गोल्ड मेडल के बाद भारत के खाते में एक ब्रॉन्ज मेडल भी आ गया है. वेटलिफ्टिंग में 18 साल के दीपक लाथन ने 69 किलोग्राम कैटगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
भारत अब पदक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गया है. उसके हिस्से दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हैं. यह तीनों पदक भारत को वेटलिफ्टिंग में मिले हैं. पहले दिन गुरुराज ने भारत को पुरुषों की 56 किलोग्राम कैटगरी में सिल्वर मेडल दिलाया था.
भारत की महिला वेटलिफ्टर संजिता चानू ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत को इन खेलों में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. मणिपुर की संजिता ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक तरफा प्रदर्शन किया और महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटगरी में भारत की झोली में एक और गोल्ड डाला.
चानू ने स्नैच में 84 किलोग्राम का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया जो गेम रिकॉर्ड रहा. वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 108 किलोग्राम का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया और कुल 192 के कुल स्कोर के साथ सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रहीं.
भारतीय बॉक्सर नमन तंवर ने कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन शुक्रवार को 91 किलोग्राम कैटगरी के अंतिम आठ में जगह बना ली है. नमन ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए अंतिम-16 के मुकाबले में तनजानिया के हारून महांदो को मात दी.
नमन ने हारून को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. नमन को यह मुकाबला जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. उन्हें संयम के साथ अपने विपक्षी की गलती का इंतजार किया और उस पर पलटवार करने का मौका नहीं गंवाया. तनजानियाई मुक्केबाज हड़बड़ी में नमन को मौके पर मौके देते चले गए जिसका फायदा नमन ने बखूबी उठाया.
अमज्योत सिंह के शानदार खेल के दम पर भारत की पुरूष बास्केटबॉल टीम ने गुरुवार को 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन रोमांचक मुकाबले में कैमरून को 83-81 से हराया. पूल बी के इस मैच में पहला और दूसरा क्वार्टर भारतीय टीम के नाम रहा, जिसने जमैका पर 63-39 (27-15, 36-24) की बढ़त कायम कर ली. जमैका ने आखिरी दो क्वार्टर में 23-13 और 24-7 के स्कोर के साथ शानदार वापसी की, हालांकि कुल अंकों के मामले में वह भारत से दो अंक पीछे रहे. भारत के लिए अमज्योत ने 23 अंक बनाए.
भारतीय महिलाओं की टीम को हालांकि निराशा हाथ लगी जिसे जमैका ने 66-57 से शिकस्त दी. महिला टीम का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को मलेशिया से होगा, तो वहीं पुरूष टीम इसी दिन इंग्लैंड के खिलाफ किस्मत आजमाएगी.
भारत की महिला और पुरूष टेबल टेनिस टीमों ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम स्पर्धा में बेहतरीन आगाज करते हुए अपने दोनों मैच जीत लिए. पुरूष टीम ने उत्तरी आयरलैंड को आसानी से 3-0 के समान अंतर से हराया. महिला टीम ने श्रीलंका को 3-0 से करारी शिकस्त दी. आखिर में भारतीय टीम 3-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही.
वर्ल्ड चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने तीन रिकॉर्ड बनाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन के साथ भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. चानू ने यादगार प्रदर्शन करते हुए स्नैच में कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ा.
तीन सफल प्रयासों में 103 किलो, 107 किलो और 110 किलो वजन उठाकर खेलों का ओवरआल रिकार्ड अपने नाम किया. चानू ने ग्लास्गो में पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था.
सिल्वर मेडल के बाद अब इंडिया को गोल्ड मेडल भी मिल गया है. वेटलिफ्टिंग 48 किग्रा कैटगरी में मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का खाता खुल गया है. गुरुराज ने भारत को पहला पदक दिला दिया है. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में 56 किलोग्राम कैटगरी में गुरुवार को सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. गुरुराज ने स्नैच में 111 का स्कोर किया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 138 का स्कोर किया. उन्होंने कुल 249 का स्कोर करते हुए पदक अपने नाम किया.
भारतीय तैराक श्रीहरी नटराज पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक कैटगरी के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं. ओपटस एक्वेटिक सेंटर में आयोजित इस कैटगरी में नटराज को हीट-1 में आठ खिलाड़ियों में पांचवां स्थान मिला.
उन्होंने 56.72 सेकेंड का समय निकाला. सभी हीट मिलाकर कुल 16 खिलाड़ी सेमीफाइनल में जाएंगे. इस हीट में पहले स्थान पर इंग्लैंड के इलियट क्लोग रहे जिन्होंने 55.08 का समय निकाला.वहीं दूसरा स्थान आस्ट्रेलिया के बेंजामिन ट्रेफेर्स को मिला जिन्होंने 55.30 सेकेंड का समय निकाला.
एथलेटिक्स की पोस्टर गर्ल सैली पीयरसन ने चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से नाम वापस ले लिया. ऑस्ट्रेलिया की 100 मीटर बाधा दौड़ विश्व चैम्पियन पीयरसन ने कहा कि वह निराश है लेकिन टोक्यो ओलंपिक 2020 को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया. गोल्ड कोस्ट की रहने वाली पीयरसन ने कहा कि उसने काफी सोच समझकर फैसला लिया है.
भारतीय महिला हॉकी टीम को वेल्स ने 3-2 से मात देकर जीत हासिल कर ली. यह वेल्स की भारत पर हॉकी इतिहास में पहली जीत है. भारत को इस मैच में 15 पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वो सिर्फ एक को गोल में बदल पाई.
वेल्स के लिए लिसा डाले ने सातवें, सियान फ्रेंच ने 26वें और नताशा ने 57वें मिनट में गोल किए. भारत के लिए कप्तानी रानी ने 34वें और 41वें मिनट में निकी प्रधान ने गोल किए. भारत अपने अगले मैच में शुक्रवार को मलेशिया से भिड़ेगा.
तैरााकी के बटरफ्लाई कैटगरी में भारत के वीरधवल ने भी हिस्सा लिया, लेकिन वो अगले दौरे के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. वीरधवल ने 24.52 सेकेंड का समय निकाला और आठ खिलाड़ियों में छठा स्थान हासिल किया.
भारतीय तैराक साजन प्रकाश ने पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई कैटगरी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. साजन ने इस कैटगरी की हीट-5 में पहला स्थान हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के कालुम बेन रहे जिन्होंने 24.45 सेकेंड का समय निकाला.
ये भी पढ़ें-CWG 2018 का आज से आगाज, पूरी तरह तैयार भारतीय खिलाड़ी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)