ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 अप्रैल को 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन समारोह है. 5 अप्रैल से इन खेलों की शुरुआत होनी है. इसमें शामिल होने के लिए और मेडल दिलाने के लिए भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विनर पी वी सिंधु करेंगी.
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन गोल्ड कोस्ट में
4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा कॉमनवेल्थ गेम्स
71 देशों के खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल
19 खेलों की 275 स्पर्धाएं
कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत साल 1930 से हुई
साल 2010 में दिल्ली में हुआ खेल
सिंधु से देश को काफी उम्मीद
पी वी सिंधु से देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. उन पर लगातार पदक जीतने का दबाव रहता है. वह हर बड़े प्लेटफार्म पर देश के लिए सम्मान हासिल करने का प्रयास करती हैं. काफी हद तक इसमें सफल भी रहती हैं.
हाल के समय में सिंधु पहली ऐसी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनी हैं, जिन्होंने तीन वर्ल्ड चैम्पियनशिप पदक अपने नाम किए हैं. वह पहली भारतीय हैं, जो विश्व चैम्पियनशिप और ओलम्पिक खेलों के फाइनल तक पहुंची हैं. इसके अलावा, वह ओलम्पिक में पदक जीतने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं.
साल 2014 में ग्लास्गो में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में सिंधु सेमीफाइनल तक का सफर ही तय कर पाई थीं.
ये भी पढ़ें-CWG 2018: खेल गांव में बंटेंगे 2.25 लाख कंडोम, ये रहा पूरा हिसाब
पदक से बस एक कदम दूर मैरीकॉम
मुक्केबाज एम.सी मेरीकॉम को पदक जीतने के लिए महज एक मुकाबला जीतने की जरूरत पड़ेगी जबकि विकास कृष्णन को पुरूषों के प्री- क्वार्टरफाइनल्स में बाय मिली है. ग्लास्गो कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पिंकी जांगड़ा (51 किलोग्राम) भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं और 11 अप्रैल को इंग्लैंड की लीसा व्हाइटसाइड से मुकाबला करेंगी.
इंडियन ओपन की गोल्ड मेडलिस्ट लवलीना बोर्गोहैन पहले दौर में बाय के जरिये क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली(69 किलोग्राम) अकेली भारतीय महिला मुक्केबाज हैं. वो क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड की सैंडी रायन से भिड़ेंगी.
ये भी पढ़ें-CWG 2018: सिर्फ एक जीत और मैरी कॉम का पदक हो जाएगा पक्का
बॉक्सर मनोज कुमार से गोल्ड मेडल की उम्मीद
पुरूष टीम के सबसे युवा सदस्य नमन तंवर (91 किलोग्राम) 6 अप्रैल को अपने पहले मुकाबले में तंजानिया के हारूना म्हांदो से भिड़ेंगे. 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले मनोज कुमार (69 किलोग्राम) 5 अप्रैल को भारत के मुक्केबाजी अभियान की शुरूआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में नाइजीरिया के ओसिता उमेह के खिलाफ उतरेंगे.
मुहम्मद हुस्सामुद्दीन (56 किलोग्राम) सात अप्रैल को वनुआतू के बो वारावारा से भिड़ेंगे जबकि गौरव सोलंकी नौ अप्रैल को घाना के अन्नंग अम्पियास से लोहा लेंगे. पूर्व विश्व एवं एशियाई विजेता एल सरिता देवी (60 किलोग्राम) किम्बरले गिटेंस से जबकि इंडियन ओपन में गोल्ड जीतने वाले अमित पंघाल(49 किलोग्राम) घाना के टेट सुलेमानू से भिड़ेंगे.
ये भी पढे़ं-क्या इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल नहीं हो रहे सुशील कुमार?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)