advertisement
चीन में क्रिकेट खेली जाएगी. खबर पक्की है क्योंकि हांग्झू में होने वाले एशियन गेम्स 2022 में क्रिकेट को शामिल कर लिया गया है. ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने इसका फैसला किया है. क्रिकेट को आखिरी बार साल 2010 और 2014 में शामिल किया गया था, लेकिन साल 2018 के इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्स से इसे हटा दिया गया था.
साल 2010 में हुए एशियन गेम्स में बांग्लादेश की पुरुष टीम और पाकिस्तान की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता था.
2014 एशियन गेम्स में श्रीलंका की पुरुष टीम और पाकिस्तान की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता था.
बीसीसीआई के अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या भारत एशियन गेम्स का हिस्सा होगा तो मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘2022 एशियाई खेलों के लिए अभी काफी समय है. समय आने पर हम चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे.’’
साल 1998 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था. इसमें भी भारतीय टीम कोई मेडल नहीं मिल पाया. कॉमनवेल्थ गेम्स में इकलौती बार क्रिकेट का गोल्ड मेडल दक्षिण अफ्रीका और सिलवर ऑस्ट्रेलिया को मिला था.
साल 2018 में क्रिकेट को एशियन गेम्स की लिस्ट से बाहर कर दिया था, लेकिन रविवार को हुई ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया की आम सभा में क्रिकेट को एशियन गेम्स में शामिल करने की घोषणा की गई. 2022 मेें होने वाले इन खेलों में आसियान देशों के साथ ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)