Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192022 एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल, टीम इंडिया पर कंफ्यूजन

2022 एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल, टीम इंडिया पर कंफ्यूजन

साल 2010 और 2014 में भारत की टीम ने इन खेलों में हिस्सा नहीं लिया था, BCCI ने टीम इंडिया की व्यस्तता को वजह बताया था

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
 <br>
i

(फोटो:iStock)

advertisement

चीन में क्रिकेट खेली जाएगी. खबर पक्की है क्योंकि हांग्झू में होने वाले एशियन गेम्स 2022 में क्रिकेट को शामिल कर लिया गया है. ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने इसका फैसला किया है. क्रिकेट को आखिरी बार साल 2010 और 2014 में शामिल किया गया था, लेकिन साल 2018 के इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्स से इसे हटा दिया गया था.

2022 एशियन गेम्स में क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. 2010 और 2014 में हुए एशियन गेम्स में भी टी20 फॉर्मेट ही था. 

2010 और 2014 के चैंपियन

साल 2010 में हुए एशियन गेम्स में बांग्लादेश की पुरुष टीम और पाकिस्तान की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता था.

2014 एशियन गेम्स में श्रीलंका की पुरुष टीम और पाकिस्तान की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता था.

भारत ने 2010 और 2014 एशियन गेम्स में क्रिकेट टीम नहीं भेजी थी

बीसीसीआई ने इसकी वजह टीम इंडिया की व्यस्तता को बताया था.

BCCI की तरफ से नहीं आई कोई खबर

बीसीसीआई के अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या भारत एशियन गेम्स का हिस्सा होगा तो मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘2022 एशियाई खेलों के लिए अभी काफी समय है. समय आने पर हम चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1998 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी खेला जा चुका है क्रिकेट

साल 1998 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था. इसमें भी भारतीय टीम कोई मेडल नहीं मिल पाया. कॉमनवेल्थ गेम्स में इकलौती बार क्रिकेट का गोल्ड मेडल दक्षिण अफ्रीका और सिलवर ऑस्ट्रेलिया को मिला था.

OCI ने फिर से शामिल किया क्रिकेट

साल 2018 में क्रिकेट को एशियन गेम्स की लिस्ट से बाहर कर दिया था, लेकिन रविवार को हुई ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया की आम सभा में क्रिकेट को एशियन गेम्स में शामिल करने की घोषणा की गई. 2022 मेें होने वाले इन खेलों में आसियान देशों के साथ ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Mar 2019,05:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT