Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cristiano Ronaldo:FIFA WC में बेजान प्रदर्शन,कौन सी लीग और क्लब जाएंगे रोनाल्डो?

Cristiano Ronaldo:FIFA WC में बेजान प्रदर्शन,कौन सी लीग और क्लब जाएंगे रोनाल्डो?

FIFA World Cup में केवल 1 गोल करने वाले रोनाल्डो फिर से अपनी नेशनल टीम Portugal की जर्सी में फुटबॉल खेलेंगे?

आशुतोष कुमार सिंह
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Cristiano Ronaldo: FIFA WC में बेजान,ईगो पर हजार सवाल- रोनाल्डो अब कहां जाएंगे? </p></div>
i

Cristiano Ronaldo: FIFA WC में बेजान,ईगो पर हजार सवाल- रोनाल्डो अब कहां जाएंगे?

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

क्या क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo's Future) फिर से अपनी नेशनल टीम पुर्तगाल (Portugal) की जर्सी में फुटबॉल खेलेंगे? भारी विवाद के बीच मैनचेस्टर यूनाइटेड से रुख्सत होने के बाद उनका क्लब कौन सा होगा? क्या वो फिर से रियल मैड्रिड जा रहे हैं या सऊदी अरब के लीग में नई पारी शुरू करेंगे?

मोरक्को के हाथों FIFA World Cup 2022 के क्वाटरफाइनल मुकाबले में पुर्तगाल की सनसनीखेज हार के बाद फुटबॉल इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक- रोनाल्डो के भविष्य से जुड़ें ऐसे ही कई सवाल उनके फैंस से लेकर उनके आलोचकों तक के जेहन में आने लगे हैं. आइये समझने की कोशिश करते हैं कि इस वर्ल्डकप में उनका परफॉरमेंस कैसा रहा है? ईगो के सवाल,बेंच किये जाने और परफॉरमेंस पर असर दिखाती उम्र जैसे मुद्दों के बीच रोनाल्डो का अगला पड़ाव कहां पर होगा?

FIFA WC 2022: रोनाल्डो का कद GOAT का था लेकिन परफॉरमेंस नहीं

जैसे ही मोरक्को ने कतर के अल थुमामा स्टेडियम में पुर्तगाल को 1-0 से हराया तो पूरा अफ्रीका और अरब जश्न में डूब गया. लेकिन ठीक इसी समय कैमरों की नजर पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो पर थी, जो आंसू भरी आंखों के साथ तेजी से पिच छोड़ टनल की ओर जा रहे थे.

यदि कतर वर्ल्ड कप वास्तव में उनके नेशनल टीम करियर का अंत है, तो यह इस महान प्लेयर के करियर का ऐसा अंत होगा जिसे वे भूलना चाहेंगे. शायद वे इस पूरे टूर्नामेंट से एक ही पल याद रखना चाहेंगे- जब वह पांच अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल करने वाले इतिहास के एकमात्र मेंस प्लेयर बने. निश्चित रूप से पीढ़ियों के लिए उन्हें इस बात के लिए याद किया जाएगा.

याद रहे कि रोनाल्डो के पास 196 मैचों में 118 इंटरनेशनल गोल के साथ टॉप स्कोरर के रूप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वह पांच बार के Ballon d’Or विजेता भी हैं, चार बार उन्हें यूरोपीय गोल्डन शूज मिला है और उनके उनके पास सात लीग खिताब हैं. अक्टूबर में, उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए अपने क्लब करियर का 700वां गोल किया था.

लेकिन दूसरी तरफ इस वर्ल्ड कप में वे अपने परफॉरमेंस के लिए नहीं दूसरे कारणों से सुर्खियों में थे. पुर्तगाल ने जब पहले नॉकआउट मैच में स्विट्जरलैंड को 6-1 से परास्त किया था तब रोनाल्डो बेंच पर थे. सवाल इसलिए उठ रहे थे क्योंकि उन्होंने पुर्तगाल के अंतिम ग्रुप मैच में साउथ कोरिया के खिलाफ sub किए जाने पर खुले तौर पर नाराजगी जाहिर की थी. बाद में रिपोर्टें आईं कि उन्होंने कथित तौर पर वर्ल्डकप के बीच पुर्तगाली टीम से बाहर निकलने की धमकी दी थी. हालांकि पुर्तगाल ने साफ शब्दों में उन रिपोर्टों का खंडन किया.

इसके बाद शनिवार को क्वाटरफाइनल में रोनाल्डो को फिर से बेंच पर वापस भेज दिया गया. उनकी जगह स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच में हैट्रिक लगाने वाले रामोस को एक बार फिर मौका दिया गया था.

रोनाल्डो 51वें मिनट में पिच पर आए लेकिन टीम को फिर भी हार का सामना करना पड़ा. उनकी पार्टनर जॉर्जीना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) ने इंस्टाग्राम पर पुर्तगाल टीम के मैनेजर फर्नांडो सांतोस को कोसा भी. हालांकि फर्नांडो सांतोस ने कहा है कि उन्हें रोनाल्डो को बेंच करने के फैसला का कोई पछतावा नहीं है.

कुल मिलाकर रोनाल्डो ने इस वर्ल्डकप में केवल एक गोल और एक असिस्ट किया. गोल भी पेनल्टी से था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Cristiano Ronaldo का अगला पड़ाव कहां होगा?

हम निश्चित रूप से जानते हैं कि रोनाल्डो अब ओल्ड ट्रैफर्ड में नहीं लौटेंगे. वह मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्लेयर के रूप में कतर पहुंचे थे लेकिन कतर छोड़ने के वक्त वे यूनाइटेड के प्लेयर नहीं हैं. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही उन्होंने पियर्स मॉर्गन को एक सनसनीखेज इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास युनाइटेड के मैनेजर एरिक टेन हैग के लिए सम्मान नहीं है और उन्हें लगता है कि क्लब ने उन्हें धोखा दिया है. यह रोनाल्डो का क्लब को अपने कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के लिए मजबूर करने का तरीका था और उनकी यह इच्छा पूरी भी हुई.

क्लब फुटबॉल वर्ल्ड कप के बाद फिर से शुरू होने के लिए तैयार है और रोनाल्डो को अब अपने करियर के अंतिम सालों में नए क्लब की जरूरत है. इस सीजन के शुरू होने के पहले भी उन्होंने हिंट दिया था कि वे वह युनाइटेड छोड़ना चाहते हैं और चैंपियंस लीग खेलने वाला एक क्लब ज्वाइन करना चाहते हैं, लेकिन तब कोई भी उनके लिए आगे नहीं आया.

तब से रोनाल्डो का प्रदर्शन और कमजोर ही हुआ है. इस सीजन प्रीमियर लीग में यूनाइटेड के लिए उन्होंने सिर्फ एक गोल किया है और वर्ल्ड कप में पुर्तगाल के लिए भी सिर्फ एक गोल. हालांकि उनका नाम इस दौरान गलत कारणों से सुर्खियां बटोरता रहा. कभी मैनेजर के आदेश के बावजूद आखिरी मिनटों में पिच पर नहीं जाने के लिए तो कभी क्लब प्लेयर होने के दौरान भी सनसनीखेज इंटरव्यू देने के लिए.

जल्द 38 साल के होने जा रहे रोनाल्डो जैसे महान खिलाडी को अपने टीम में जोड़ने की इच्छा रखने वाले चैंपियंस लीग वाले क्लब के साथ परेशानी है कि उनके लिए रोनाल्डो की फीस और उनके ईगो पर रह-रहकर उठते सवालों का भार उठा पाना मुश्किल है.

खबरों की माने तो पिछले छह महीनों में रोनाल्डो को ऑफर देने वाला एकमात्र क्लब सऊदी अरब से अल-हिलाल था, जिसने कथित तौर पर उन्हें लगभग 305 मिलियन पाउंड के दो साल के कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की थी. मॉर्गन के साथ अपने इंटरव्यू में रोनाल्डो ने इसबात की पुष्टि भी की थी.

इतनी बड़ी रकम की पेशकश के बावजूद रोनाल्डो सऊदी अरब जाने के लिए तैयार नहीं थे. सऊदी अरब का प्रो लीग फल-फूल रहा है, लेकिन दुनिया भर के फुटबॉल लीग में उसकी रैंकिंग 20वीं है. चैंपियंस लीग खेलने का सपना देखने वाले रोनाल्डो अभी यह मूव नहीं चाहते.

चेल्सी ने पिछली गर्मियों में कुछ दिलचस्पी दिखाई थी जब उनके नए मालिक टॉड बोहली ने रोनाल्डो के एजेंट जॉर्ज मेंडेस के साथ बातचीत की थी. लेकिन उस समय टीम के मैनेजर थॉमस ट्यूचेल असहमत थे और टीम मैनेजमेंट ऑफर से पीछे हट गया. कुछ फैंस उनका स्पोर्टिंग लिस्बन में घर वापसी चाहते हैं, जो उनका पहला प्रोफेशनल क्लब था और रोनाल्डो को पसंद आ सकता है. लेकिन स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए भी रोनाल्डो को अफोर्ड करना मुश्किल है. अक्टूबर में क्लब के मैनेजर रुबेन अमोरिम ने कहा कि "स्पोर्टिंग में हर कोई क्रिस्टियानो की वापसी का सपना देखता है लेकिन हमारे पास उनको पे करने के लिए पैसे नहीं हैं."

मॉर्गन के साथ अपने इंटरव्यू में रोनाल्डो ने साफ कहा था कि 'कुछ' क्लब उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट करने के इच्छुक हैं. देखना होगा कि वो 'कुछ' क्लब कौन हैं. क्या जल्द ही रियल मैड्रिड की सफेद जर्सी में रोनाल्डो फिर से सैंटियागो बर्नब्यू स्टेडियम में एल-क्लासिको खेल रहे होंगे और अपने गोल के बाद कॉर्नर फ्लैग पर जाकर करेंगे--- स्यूऊऊऊऊ? इसके जवाब के लिए इंतजार करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT