ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA WC: Ronaldo को दो मैचों में रखा बाहर,गर्लफ्रेंड ने कोच सांतोस को कोसा

बीते महीने क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मैनेजर एरिक टेन हैग की आलोचना की थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुर्तगाल के वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) से बाहर होने के बाद रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) ने इंस्टाग्राम पर पुर्तगाल टीम के मैनेजर फर्नांडो सांतोस को कोसा है. शनिवार, 11 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से 0-1 की हार के बाद पुर्तगाल फीफा विश्व कप 2022 से बाहर हो गया था.

मोरक्को को 1-0 से बढ़त मिली जब यूसुफ एन-नेसरी ने 42वें मिनट में गोल किया और पूरे समय तक बढ़त बनी रही. जीत के साथ मोरक्को फीफा सेमी फाइनल में पहुंचने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुर्तगाल के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज ने इंस्टाग्राम पर पुर्तगाल टीम के मैनेजर फर्नांडो सांतोस पर जमकर निशाना साधा.

रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, "आज आपके दोस्त और कोच ने गलत फैसला किया. वह दोस्त जिसके लिए आप प्रशंसा और सम्मान से भरे हैं. वही दोस्त जब आप खेल में उतरे, तो उसने देखा कि कैसे सब कुछ बदल गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आप दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी को कम नहीं आंक सकते हैं. न ही आप किसी के लिए खड़े हो सकते हैं कि वह इसके लायक नहीं है. जिंदगी में हमे सीख मिलती है.आज हम हारे नहीं हैं, हमने सीखा है. क्रिस्टियानो, हम आपकी प्रशंसा करते हैं."

बीते महीने क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मैनेजर एरिक टेन हैग की आलोचना की थी.

इस बीच मैनेजर सैंटोस ने लगातार दो नॉकआउट मैचों में रोनाल्डो को स्टार्टिंग XI में शामिल नहीं करने के अपने फैसले पर आलोचकों को जवाब दिया. सैंटोस ने मैच के बाद कहा, "नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता, कोई पछतावा नहीं है. यह एक ऐसी टीम थी जिसने स्विट्जरलैंड के खिलाफ बहुत अच्छा खेला. क्रिस्टियानो एक महान खिलाड़ी है, वह तब आया जब हमें लगा कि यह जरुरी है. नहीं, मुझे कोई पछतावा नहीं है."

रोनाल्डो ने छोड़ा था मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब

इससे पहले बीते महीने क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मैनेजर एरिक टेन हैग की आलोचना की थी. जिसके बाद क्लब ने घोषणा की थी कि रोनाल्डो तुरंत क्लब छोड़ देंगे. टॉकटीवी पर एक धमाकेदार इंटरव्यू देते हुए, रोनाल्डो ने कहा था कि वह मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर एरिक टेन हैग का सम्मान नहीं करते हैं, जिन्होंने उन्हें क्लब में अस्थिर स्थिति में डाल दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×